बांदा के गोरेलाल ने एजेंसी के सामने ही बाइक में लगा दी आग, युवक ने ऐसा क्यों किया उसकी वजह चौंका देगी

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गोरेलाल नाम के युवक ने गुस्से में आकर अपनी बाइक में गाड़ी के एजेंसी के सामने ही आग लगा दी.

Banda News

सिद्धार्थ गुप्ता

14 Oct 2025 (अपडेटेड: 14 Oct 2025, 02:45 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां गोरेलाल नाम के एक युवक ने गुस्से में आकर अपनी बाइक में आग लगा दी. देखते ही देखते ये बाइक आग का गोला बन गई जिससे इलाके में अफरा तफरी मच गई. बाइक में आग लगाने वाले गोरेलाल ने बताया कि उनकी गाड़ी में पिछले 3 महीने से परेशानी आ रही थी. ऐसे में वह करीब एजेंसी के 50 चक्कर लगा चुके थे. इसके बावजूद भी उनकी एक नहीं सुनी गई. इससे परेशान होकर उन्होंने अपनी अपाचे बाइक में एजेंसी के सामने ही आग लगी दी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. दूसरी तरफ एजेंसी की तरफ से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है.

यह भी पढ़ें...

अब जानिए पूरा मामला

बांदा देहात कोतवाली क्षेत्र के बर्गहनी गांव निवासी गोरेलाल ने जिले की ही एक एजेंसी से अपाचे बाइक खरीदी थी. बीते 3 महीने से बाइक में करेंट और इंजन हीट की शिकायत थी. ऐसे में गोरेलाल और उनके भाई संजय पिछले 3 महीने से एजेंसी में भाग दौड़ कर रहे थे. गोरेलाल के मुताबिक वह कम से कम 50 बार एजेंसी के चक्कर लगा जा चुके थे. गोरेलाल का कहना है कि बाइक के कई पार्ट खराब होने के बावजूद भी एजेंसी वाले ये कहते थे कि सब कुछ ठीक है.आरोप है कि हाल ही में जब वह बाइक चेक कराने गए तो उनके साथ बदसलूकी की गई. इससे परेशान होकर गोरेलाल ने एजेंसी के सामने ही गुस्से में अपनी अपाचे बाइक में आग लगा दी. इससे बाइक वहीं  धुं-धुंकर  जलकर राख हो गई.  

बाइक जलने की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने आग पर काबू पाया. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित गोरेलाल से मामले की पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.
 

ये भी पढ़ें: अयोध्या के राम मंदिर के पहले तल की तस्वीरें पहली बार आईं सामने, देखिए कितना अद्भुत दिख रहा

 

    follow whatsapp