उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां गोरेलाल नाम के एक युवक ने गुस्से में आकर अपनी बाइक में आग लगा दी. देखते ही देखते ये बाइक आग का गोला बन गई जिससे इलाके में अफरा तफरी मच गई. बाइक में आग लगाने वाले गोरेलाल ने बताया कि उनकी गाड़ी में पिछले 3 महीने से परेशानी आ रही थी. ऐसे में वह करीब एजेंसी के 50 चक्कर लगा चुके थे. इसके बावजूद भी उनकी एक नहीं सुनी गई. इससे परेशान होकर उन्होंने अपनी अपाचे बाइक में एजेंसी के सामने ही आग लगी दी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. दूसरी तरफ एजेंसी की तरफ से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है.
ADVERTISEMENT
अब जानिए पूरा मामला
बांदा देहात कोतवाली क्षेत्र के बर्गहनी गांव निवासी गोरेलाल ने जिले की ही एक एजेंसी से अपाचे बाइक खरीदी थी. बीते 3 महीने से बाइक में करेंट और इंजन हीट की शिकायत थी. ऐसे में गोरेलाल और उनके भाई संजय पिछले 3 महीने से एजेंसी में भाग दौड़ कर रहे थे. गोरेलाल के मुताबिक वह कम से कम 50 बार एजेंसी के चक्कर लगा जा चुके थे. गोरेलाल का कहना है कि बाइक के कई पार्ट खराब होने के बावजूद भी एजेंसी वाले ये कहते थे कि सब कुछ ठीक है.आरोप है कि हाल ही में जब वह बाइक चेक कराने गए तो उनके साथ बदसलूकी की गई. इससे परेशान होकर गोरेलाल ने एजेंसी के सामने ही गुस्से में अपनी अपाचे बाइक में आग लगा दी. इससे बाइक वहीं धुं-धुंकर जलकर राख हो गई.
बाइक जलने की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने आग पर काबू पाया. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित गोरेलाल से मामले की पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: अयोध्या के राम मंदिर के पहले तल की तस्वीरें पहली बार आईं सामने, देखिए कितना अद्भुत दिख रहा
ADVERTISEMENT
