उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां ऑन-ड्यूटी रोहित नाम के एक सिपाही ने कथित तौर पर नशे की हालत में दिल्ली रोड पर जमकर हंगामा किया. सिपाही रोहित सड़क के बीच बैठकर चिल्लाता रहा जिससे कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ. इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है.
ADVERTISEMENT
नशे में साथियों को गाली दे रहा था सिपाही रोहित
यह घटना हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड की है.वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति नगर कोतवाली में तैनात सिपाही रोहित बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सिपाही रोहित देर रात नशे में धुत होकर अचानक चलती ट्रैफिक के बीच आ गया.इसके बाद वह सड़क के बीच बैठकर जोर-जोर से चिल्लाते हुए अपने साथियों को गालियां देने लगा. राहगीरों ने उसे सड़क से हटाने की काफी कोशिश भी की. लेकिन वह बार-बार सड़क पर बैठ जाता था जिससे वहां पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई.
स्थानीय पुलिस को सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला. पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद नशे में धुत सिपाही को सड़क के किनारे ले जाकर शांत कराया.यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके कारण पुलिस विभाग की किरकिरी हुई. वीडियो वायरल होने के बाद हापुड़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि विभाग में अनुशासनहीनता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सभी पुलिसकर्मियों को नियमों और आचार संहिता का करना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें: झांसी के होटल में पकड़ी गई महिला का चौंकाने वाला खुलासा... 'पड़ोसी के पास थीं मेरी अश्लील फोटो उसने डेढ़ साल तक...'
ADVERTISEMENT
