गाजीपुर की मशहूर मिठाई दुकानों पर छापा, अंदर से जैसा घी, खोया, छेना मिला उसे जान हो जाएंगे हैरान

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गाजीपुर में बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान महुंआबाग स्थित अग्रवाल स्वीट्स के बड़े कारखाने पर हुई कार्रवाई में लगभग 1,439 किलोग्राम संदिग्ध मिलावटी देसी घी जब्त किया गया. इस घी की कीमत 9.35 लाख रुपये बताई जा रही है.

Raid on adulterated food item

विनय कुमार सिंह

16 Oct 2025 (अपडेटेड: 16 Oct 2025, 01:57 PM)

follow google news

दीपावली का त्योहार आने से पहले ही मिलावटखोर सक्रिय हो चुके हैं. इसे देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गाजीपुर में बड़ी कार्रवाई की. जिला प्रशासन व खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की विशेष टीम ने  जिले भर की प्रतिष्ठित मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान महुंआबाग स्थित अग्रवाल स्वीट्स के बड़े कारखाने पर हुई कार्रवाई में लगभग 1,439 किलोग्राम संदिग्ध मिलावटी देसी घी जब्त किया गया. इस घी की कीमत 9.35 लाख रुपये बताई जा रही है. छापेमारी के दौरान लाखों रुपये का मिलावटी खोया, मिठाई और चटनी भी मौके पर ही नष्ट किया गया है जबकि कुल 11 नमूने जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला लखनऊ भेजे गए हैं.

यह भी पढ़ें...

आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज और छठ पर्व के मद्देनजर गाजीपुर प्रशासन मिलावट के खिलाफ एक्शन मोड में आ गया है. जिलाधिकारी के आदेश पर एडीएम प्रशासन दिनेश कुमार के नेतृत्व में सभी तहसीलों के एसडीएम और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने जिले भर में सघन छापेमारी का अभियान चलाया.

एडीएम प्रशासन दिनेश कुमार ने बताया कि अभियान की शुरुआत में मार्किनगंज स्थित प्रतिष्ठित अग्रवाल स्वीट्स के कारखाने पर छापा मारा गया जहां से 1,439 किलोग्राम 'प्रेम जी' ब्रांड का संदिग्ध देसी घी सीज किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 9.35 लाख है. इसके अलावा सैदपुर और सदर तहसील क्षेत्र में हुई छापेमारी में विन्ध्यांचल यादव, जवाहर लाल और रामकरन यादव जैसे कई मशहूर प्रतिष्ठानों से भी जांच के लिए नमूने लिए गए. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई में 150 किलोग्राम खोया (मूल्य ₹45,000), 15 किलोग्राम छेना मिठाई (मूल्य ₹3,600) और 50 किलोग्राम रंगीन चटनी (मूल्य ₹5,000) को सीज कर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. वहीं जिले भर से कुल 11 नमूने एकत्र किए गए हैं.

एडीएम दिनेश कुमार ने कहा कि सभी जब्त नमूनों को राज्य खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ भेजा गया है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत सभी दोषी प्रतिष्ठानों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और यह विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा.
 

ये भी पढ़ें: कौशांबी के तांत्रिक धीरेंद्र सरोज ने दिल्ली में जॉब कर रही महिला की जिंदगी के साथ खेला, कैसे फंसी उसके जाल में?

 

    follow whatsapp