6 दिसंबर को लेकर संभल में पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में पीएसी का डेप्लॉयमेंट किया गया है. विवादित धर्म स्थल जमा मस्जिद के मुख्य द्वार के सामने रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है. जामा मस्जिद के सामने सत्यव्रत पुलिस चौकी में बने हुए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से शहर के भीड़भाड़ वाले और संवेदनशील इलाकों की सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी की जा रही है. आप भी सोच रहे होंगे कि संभल में अचानक इतनी सतर्कता क्यों बरती जा रही है. तो आपको बता दें कि 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस हुआ था. इसलिए यह दिन हर साल कानून-व्यवस्था के नजरिए से अत्यंत संवेदनशील माना जाता है.
ADVERTISEMENT
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अति संवेदनशील जिलों में माने जाने वाले संभल में 6 दिसंबर को लेकर पुलिस सुबह से ही अलर्ट पर है. संभल सदर कोतवाली इलाके में जामा मस्जिद के मुख्य द्वार के सामने रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं. मस्जिद के आसपास के संवेदनशील इलाकों में पीएसी का डेप्लॉयमेंट किया गया है. जवानों को मस्जिद की तरफ जाने वाले रास्ते और रास्तों पर की गई बैरिकेडिंग पर तैनात किया गया है. इस तरह से संभल में 6 दिसंबर को लेकर स्थानीय पुलिस फोर्स के साथ ही तीन कंपनी पीएसी को तैनात किया गया है.
पुलिस संदिग्ध लोगों पर भी रख रही नजर
सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र वर्मा ने संवेदनशील इलाकों में तैनात पीएसी के जवानों को पूरी सतर्कता के साथ संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं. इसी के साथ जमा मस्जिद के सामने सत्यव्रत पुलिस चौकी में बने हुए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से शहर में लगे हुए 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है.
पुलिस शहर में आने वाली गाड़ियों पर भी रख रही पैनी नजर
विवादित धर्म स्थल जामा मस्जिद की तरफ आने वाले रास्तों और मिश्रित आबादी वाले इलाकों पर सीसीटीवी कैमरे के जरिए पैनी निगरानी की जा रही है. इसी के साथ शहर के चौक चौराहों पर लगे हुए PTZ कैमरों के जरिए शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों के नंबर प्लेट को भी विशेष तौर पर ट्रेस किया जा रहा है.
एसपी कृष्ण कुमार ने जो कहा उसे जानिए
वहीं एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि 6 दिसंबर को लेकर पुलिस को पूरी तरह से अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. शहर के सभी मिश्रित आबादी वाले इलाके और मुख्य बाजार में पीएसी को तैनात किया गया है. सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है. विशेष रूप से 6 दिसंबर को लेकर सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भड़काऊ पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल टीम एक्टिव की गई है. अगर कोई व्यक्ति भड़काऊ पोस्ट के जरिए माहौल खराब करने का प्रयास करेगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, डीएम राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि 6 दिसंबर को लेकर पहले ही अमन कमेटी की बैठक की जा चुकी है. मजिस्ट्रेट ड्यूटी भी लगाई गई है. कोई भी व्यक्ति अगर शहर की अमन शांति को खराब करने का प्रयास करेगा तो फिर प्रशासन एक्शन लेगा.
यहां देखिए वीडियो रिपोर्ट:
ये भी पढ़ें: संभल को लेकर अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने कस ली कमर! ये सब करने की तैयारी
ADVERTISEMENT









