देवरिया में दूसरे लड़के से बात करने के शक में प्रेमी ने लड़की की करदी बेरहमी से हत्या, बाद में शव के साथ किया यह काम

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रतनपुर गांव में 14 वर्षीय किशोरी की हत्या कर उसका शव पोखरे में फेंक दिया गया. प्रेमी मुंशी उर्फ नेयाजुद्दीन को शक था कि लड़की किसी और से बात करती है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

राम प्रताप सिंह

• 12:58 PM • 19 Oct 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां महज शक के आधार पर एक प्रेमी ने 14 वर्षीय किशोरी की हत्या कर दी और उसके शव को गांव के पोखरे में फेंक दिया. इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मुंशी उर्फ नेयाजुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. क्या है पूरा मामला आगे खबर में जानिए. 

यह भी पढ़ें...

पोखरे में मिला किशोरी का शव

14 अक्टूबर को गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर स्थित एक पोखरे में स्थानीय लोगों को एक किशोरी का शव मिला. शव की शिनाख्त गांव की ही 14 वर्षीय लड़की के रूप में हुई. मामला सामने आते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई.

लड़की के पिता ने पुलिस में दी गई तहरीर में गांव के ही युवक मुंशी उर्फ नेयाजुद्दीन पर बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया था. परिजनों के अनुसार, 12 अक्टूबर को लड़की लापता हो गई थी और 14 को उसका शव मिला, जिससे साफ था कि घटना प्रेम संबंधों से जुड़ी है.

पूछताछ में किया जुर्म कबूल

पुलिस ने जब मुंशी उर्फ नेयाजुद्दीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसे शक था कि लड़की किसी और लड़के से बात करती है. इसी संदेह के चलते उसने लड़की को मिलने के बहाने बुलाया और गला घोंटकर हत्या कर दी. बाद में शव को गांव के ही पोखरे में फेंक दिया ताकि किसी को उस पर शक न हो.

आरोपी को भेजा गया जेल

थाना गौरीबाजार की पुलिस ने हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में सीओ हरिराम यादव ने बताया कि “हत्या की वारदात में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है.”

इस जघन्य वारदात के बाद पूरे गांव में मातम और आक्रोश का माहौल है. लोग इस बात से स्तब्ध हैं कि शक के आधार पर एक युवक इतना अमानवीय कदम उठा सकता है. ग्रामीणों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.

यह भी पढ़ें: कानपुर सेंट्रल पर ट्रेनों में भारी भीड़, छठ-दिवाली के लिए टॉयलेट में भी बैठ घर जा रहे लोग! बृजेश तिवारी ने बताया दर्द

    follow whatsapp