चाचा-चाची करवा रहे थे बुजुर्ग से निकाह तो बरेली की मेहताशा बनी हिंदू और किया हरिशंकर से विवाह, फिर ये बोली

बरेली के हजियापुर इलाके में रहने वाली 20 साल की मेहताशा ने अपने प्रेमी हरिशंकर उर्फ लुक्का के साथ मंदिर में शादी कर ली. युवती ने एक वीडियो जारी कर अपने चाचा-चाची पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Bareilly News

बरेली के हजियापुर इलाके में रहने वाली 20 साल की मेहताशा ने अपने प्रेमी हरिशंकर उर्फ लुक्का के साथ मंदिर में शादी कर ली. युवती ने एक वीडियो जारी कर अपने चाचा-चाची पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही उसने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. वीडियो में युवती ने ऐसा दावा किया कि उसके चाचा-चाची जबरन उसे शादी के लिए बेचने की साजिश कर रहे थे.

यह भी पढ़ें...

मेहताशा ने 1 मिनट 29 सेकेंड के वायरल वीडियो में कहा, "मैंने अपनी मर्जी से हरिशंकर के साथ शादी की है. कोई दबाव नहीं था. मेरे चाचा-चाची मुझे मारने की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने मुझे किसी बुजुर्ग से शादी करने या बेचने की साजिश रची थी. मैं सुरक्षित हूं और पुलिस से सुरक्षा की मांग करती हूं."

 

 

युवती ने यह भी अपील की कि उसके ससुराल वालों को परेशान न किया जाए. क्योंकि उन्हें उसके ठिकाने की जानकारी नहीं है. उसने कहा 'मैं जहां हूं, महफूज हूं और किसी के सामने नहीं आना चाहती.'

पुलिस में शिकायत और आरोप

युवती के पिता ने हरिशंकर के परिवार के खिलाफ बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को प्रेम जाल में फंसाकर भगाया गया. वहीं युवती ने अपने वीडियो में चाचा-चाची पर जान का खतरा जताया और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की. उसने कहा, 'मेरे चाचा-चाची मेरे बयान को दबाने की कोशिश करेंगे. दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.'

मिली जानकारी के मुताबिक,  युवती और हरिशंकर एक ही मोहल्ले में रहते थे. कुछ समय पहले उनकी मुलाकात हुई, जो धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्रेम में बदल गई. युवती को जब अपने चाचा-चाची के कथित साजिश का पता चला तो उसने हरिशंकर के साथ भागने का फैसला किया. 1 मई 2025 को दोनों ने घर छोड़कर मंदिर में शादी रचा ली.

 

 

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर जांच शुरू कर दी है. युवती की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस अलर्ट है. एसएसपी बरेली से युवती ने विशेष तौर पर सुरक्षा की अपील की है. 

    follow whatsapp