'शादी में किसी भी दुल्हन के साथ ऐसा नहीं हो', ये बोल बरेली की ज्योति ने दूल्हे ऋषभ का असली चेहरा पूरी दुनिया को बता दिया

UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली में फेरो से पहले एक शादी में हंगामा हो गया. जयमाला के बाद जब दूल्हा और दुल्हन फेरो के लिए गए, तभी दूल्हे ने दुल्हन और उसके परिजनों के सामने ऐसी मांग रख दी, जिससे हंगामा मच गया.

UP News

कृष्ण गोपाल यादव

14 Dec 2025 (अपडेटेड: 14 Dec 2025, 12:47 PM)

follow google news

UP News: बरेली में ज्योति नाम की युवती की शादी 8 महीने पहले बस्ती के रहने वाले ऋषभ पुत्र राम अवतार के साथ तय हुई. दोनों परिवार ने मिलकर ये रिश्ता तय किया. मई में दूल्हा पक्ष बरेली आया और शहर के एक बड़े होटल में धूमधाम से सगाई भी हुई. इसके बाद परिवार बेटी की शादी की तैयारियों में जुट गया. मगर उन्हें क्या पता था कि जिस घर में उन्होंने अपनी बेटी का रिश्ता जोड़ा है, उस घर के लोगों का असली रंग उन्हें शादी वाले दिन देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें...

अब शादी वाले दिन लड़की पक्ष के साथ लड़के पक्ष ने वो किया, जिसने हंगामा मचा दिया. बता दें कि दूल्हे और दूल्हा पक्ष ने अपना असली रंग फेरो से पहले ही दिखा दिया. आरोप है कि जैसे ही दूल्हा बारात लेकर आया, गेट पर ही उसने और उसके परिजनों ने दुल्हन पक्ष के सामने अपनी मांगे रखनी शुरू कर दीं. दूल्हा पक्ष अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगा. उसे रात में ही गाड़ी और 20 लाख रुपये चाहिए थे.

दुल्हन के हाथों में मेहंदी लगी रह गई- वीडियो देखिए

गेट पर ही दूल्हे ने दिखा दिया अपना असली रंग

दुल्हन पक्ष ने बारात का धूमधाम से स्वागत भी किया था. मगर तभी दूल्हे ने गेट पर ही अपने होने वाले ससुर यानी दुल्हन के पिता के सामने अतिरिक्त दहेज की मांग रखना शुरू कर दिया. इस दौरान दूल्हे के परिजन भी आ गए और वह भी दुल्हन पक्ष के सामने अतिरिक्त दहेज को लेकर बात करने लगे.

दूल्हा और उसके परिजनों ने 20 लाख रुपये नगद की मांग कर दी. इसी के साथ साफ कह दिया कि उन्हें अभी ब्रेजा कार भी चाहिए. ये सुन दुल्हन के परिजन हैरान रह गए. उन्होंने दूल्हा पक्ष को समझाने की कोशिश भी की. यहां तक कहा कि रात के समय वह गाड़ी लेकर कैसे आए? ये सुन दूल्हा पक्ष ने कह दिया कि गाड़ी की जगह उसका कैश ही दे दीजिए. इसके बाद शादी में हंगामा हो गया.

'मेरे पापा से बदतमीजी की'- दुल्हन ने वीडियो में ये सब कहा

दुल्हन ज्योति ने बताया, मैं बारात का वेट कर रही थी. जैसे ही दूल्हा बारात के साथ दरवाजे पर आया, उसने मेरे पापा से दहेज की मांग करना शुरू कर दिया. दूल्हे और उसके परिजनों ने मेरे पापा के साथ काफी बदतमीजी भी की. जमकर गाली गलौज की. दूल्हा पक्ष को ब्रेजा कार और 20 लाख कैश चाहिए था.

ज्योति ने साफ कहा कि उसे इंसाफ चाहिए. उसके परिवार को इंसाफ मिले, जिससे शादी में कोई भी लड़की दहेज के लिए प्रताड़ित नहीं हो.

दुल्हन के बाबा ने ये बताया- वीडियो में देखिए

फिर पहुंच गई पुलिस

बता दें कि हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हा ऋषभ, उसके पिता राम अवतार और जीजा को हिरासत में ले लिया. दुल्हन पक्ष का कहना है कि वह शादी कार्यक्रम से पहले ही दूल्हे पक्ष को 6 से 7 लाख रुपये दे चुके हैं. दूल्हे को सोना भी दे चुके हैं. कुल मिलाकर उनके करीब 15 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं. फिलहाल इस मामले में दोनों पक्षों का समझौता कराने की कोशिश की जा रही है.

इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्राधिकार आशुतोष शिवम ने बताया, कुछ लोगों को थाने में लाया गया और उनसे पूछताछ की गई. पीड़ित पक्ष की तरफ से जैसे ही तहरीर मिलती है, केस दर्ज किया जाएगा.

    follow whatsapp