प्रतापगढ़ में शराब पीकर पहुंच गए दूल्हा और उसके पिता, फिर लड़की वालों ने जो किया हमेशा रहेगा याद 

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में शादी के दिन शराब के नशे में हंगामा करने पर दूल्हे और उसके पिता को लड़की पक्ष ने बंधक बना लिया. पंचायत और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद 95,000 रुपये में समझौता हुआ.

Pratapgarh News

सुनील यादव

• 03:45 PM • 14 Nov 2024

follow google news

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक बेहद ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां शादी के मौके पर शराब का नशा करना दूल्हे और उसके पिता को महंगा पड़ गया. कंधई थाना क्षेत्र के बक्शीडीह गांव में लड़की पक्ष ने दोनों को बंधक बना लिया, जिससे शादी की रस्में अधूरी रह गईं. इसके बाद मौके पर पहुंचे पट्टी के सीओ आनंद कुमार ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की कोशिश की. खबर में आगे जानें आगे क्या हुआ?

यह भी पढ़ें...

शराब पीकर पहुंचा दूल्हा, दुल्हन ने किया शादी से इनकार

 

आपको बता दें कि बक्शीडीह गांव के संजय ने अपनी बेटी की शादी करनपुर खुजी गांव के अनीश से तय की थी. सोमवार शाम को जैसे ही बारात लड़की के घर पहुंची, बारातियों को पता चला कि दूल्हा और उसके पिता शराब के नशे में धुत होकर हंगामा कर रहे हैं. इस हरकत से नाराज होकर दुल्हन ने तुरंत शादी से इनकार कर दिया.

 

 

दूल्हे और उसके पिता को बनाया गया बंधक

दुल्हन द्वारा शादी ठुकराने के बाद लड़की पक्ष ने दूल्हे अनीश और उसके पिता को बंधक बना लिया. अगले दिन मंगलवार को शादी में हुए खर्च की भरपाई के लिए लड़की के परिजन पैसों की मांग करने लगे. इसी बीच, इस विवाद की सूचना पुलिस को दी गई. 

पुलिस ने कराया समझौता

मौके पर पहुंचे पट्टी के सीओ आनंद कुमार ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की कोशिश की. पूरे दिन पंचायत चली और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद 95,000 रुपये का मुआवजा देने के बाद दूल्हे और उसके पिता को रिहा किया गया. 

    follow whatsapp