UP News: एकतरफा प्यार में कानपुर देहात के अरवेश ने ऐसा कांड कर डाला, जिससे हड़कंप मच गया. अब अरवेश को पुलिस ने जेल भी भेज दिया है और उसकी आशिकी की चर्चा क्षेत्र में खूब हो रही है. दरअसल कानपुर देहात के कंचौसी कस्बे में एक शादी हो रही थी. दूल्हा स्टेज पर खड़ा अपनी दुल्हन का इंतजार कर रहा था. सभी खुश थे. मगर किसी को अंदाजा नहीं था कि यहां अगले ही पल कुछ ऐसा होने वाला है, जिससे पूरे विवाह कार्यक्रम में हड़कंप मच जाएगा और लोग अपनी जान बचाते हुए भागते नजर आएंगे.
ADVERTISEMENT
हुआ ये कि इस शादी कार्यक्रम में अचानक अरवेश आ पहुंचा. अरवेश था दुल्हन का आशिक. वह उससे एकतरफा प्यार करता था और उसके प्यार में अपना होश खो बैठा था. उससे देखा नहीं गया कि उसके सामने ही उसका प्यार किसी दूसरे युवक से शादी कर रहा है. ऐसे में अरवेश ने सोचा कि अगर युवती उसकी नहीं हुई तो वह किसी और की भी नहीं होगी. ऐसे में अरवेश ने शादी कार्यक्रम में अचानक तमंचा निकाल लिया और दुल्हन की तरफ फायर कर दिया.
फिर आगे क्या हुआ?
बुधवार देर रात जैसे ही दुल्हन तैयार होकर शादी कार्यक्रम में आई और स्टेज पर पहुंच गई, तभी इस समारोह में अरवेश आ गया. कासगंज के नगला बैरू का रहने वाले अरवेश से देखा नहीं गया कि युवकी किसी और से शादी कर रही है. उसने तमंचा निकाला और फायर कर दिया. गनीमत ये रही कि गोली युवती को नहीं लगी और अरवेश का निशाना चूक गया. राहत की बात ये भी रही कि तमंचे से निकली गोली शादी कार्यक्रम में किसी अन्य को भी नहीं लगी. मगर गोली चलने से शादी समारोह में हड़कंप जरूर मच गया.
फायर होते ही हॉल में मौजूद मेहमान चीखते हुए इधर-उधर भागने लगे. अरवेश दुल्हन पर फिर से हमला कर सकता था. मगर युवती के परिजनों ने हिम्मत दिखाई और अरवेश को मौके पर से दबोच लिया.
आशिक की खूब की पिटाई
फिर क्या था, दुल्हन के परिजनों ने आशिक अरवेश की जमकर कुटाई कर दी. उसे जमकर मारा. इस दौरान मौके पर पुलिस भी आ गई. पुलिस ने अरवेश को पकड़ लिया और उसे अपने साथ ले गई. इस पूरे विवाद की वजह से कुछ देर के लिए शादी की रस्म रोक दी गईं. मगर फिर से शादी कार्यक्रम शुरू हुआ और युवती की शादी पूरी हुई. इस दौरान पुलिस भी मौके पर रही और उसने अपनी सुरक्षा में शादी करवाई.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर डेरापुर क्षेत्राधिकारी राजीव सिरोही ने बताया, आरोपी से पूछताछ की गई है. वह दुल्हन का एकतरफा प्रेमी था. जब से उसने सुना था की युवती की शादी हो रही है, वह काफी भड़का हुआ था. इसी वजह से उसने फिल्मी अंदाज में युवती की शादी के दौरान फायरिंग कर दी. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उसे गिरफ्तार करके, जेल भेज दिया गया है.
ADVERTISEMENT









