संभल में आवारा कुत्तों के झुंड ने मासूम रिया को दी दर्दनाक मौत! उसके हाथ के साथ किया ये काम

Stray Dogs attack on 9 year old girl: हजरतनगर गढ़ी थाना इलाके के पोटा गांव के रहने वाले विनोद गौतम की 9 साल की बेटी रिया अपनी मां और दादी के साथ खेत से चारा लेने गई थी. तभी आवारा कुत्तों के झुंड ने खेत पर गई एक 9 साल की बच्ची पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई.

Dog attack a girl

अभिनव माथुर

12 Jan 2026 (अपडेटेड: 12 Jan 2026, 10:55 AM)

follow google news

यह भी पढ़ें...

Stray Dogs attack on 9 year old girl: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है.हजरतनगर गढ़ी इलाके की रहने वाली 9 साल की एक मासूम बच्ची रिया अपनी मां और दादी के साथ खेत में चारा लेने जा रही थी. तभी आवारा कुत्तों के झुंड ने खेत पर गई एक 9 साल की बच्ची पर जानलेवा हमला कर दिया. हमला इतना खौफनाक था कि कुत्तों ने मासूम का एक हाथ काटकर शरीर से अलग कर दिया और उसे अपने साथ लेकर भाग गए. बच्ची की चीखें सुनकर जब तक लोग वहां पहुंचे तबतब बच्ची बुरी तरह से घायरल हो चुकी थी. ऐसे में परिजन आनन-फानन में बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ भारी गुस्सा है. 

मां-दादी के साथ खेत में गई थी बच्ची

हजरतनगर गढ़ी थाना इलाके के पोटा गांव के रहने वाले विनोद गौतम की 9 साल की बेटी रिया अपनी मां और दादी के साथ खेत से चारा लेने गई थी. जब बच्ची की मां और दादी खेत में चारा इकट्ठा कर रही थीं तब रिया इधर-उधर घूम रही थी. इसी बीच 15-20 आवारा कुत्तों के झुंड ने मासूम बच्ची को अकेला देखकर हमला कर दिया. बच्ची की चीख सुनकर जब मां और ग्रामीण मौके पर दौड़े तो नजारा डरावना था. कुत्तों ने रिया को बुरी तरह नोच डाला था. चचेरे भाई तरुण के मुताबिक कुत्ते रिया का एक हाथ काटकर अपने साथ ले गए.ग्रामीणों ने जब बच्ची को छुड़ाने की कोशिश की तो कुत्तों ने उसकी मां पर भी हमला किया. लेकिन लोगों ने किसी तरह उन्हें बचा लिया. इसके बाद परिजन खून से लथपथ रिया को लेकर आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची हजरतनगर गढ़ी थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मासूम बच्ची की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

रिया के चचेरे भाई ने ये सब बताया

मासूम रिया के चचेरे भाई तरुण ने बताया कि 'आज मेरी चचेरी बहन अपनी मां के साथ खेत पर गई थी. तभी वहां शमशान के पास 15 से 20 आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया और उसकी एक बांह काटकर ले गए. इसी दौरान उसकी मां पर भी हमला किया गया था. लेकिन गांव के लोगों ने किसी तरह बचाया था. पिछले 6 महीने से इसी तरह कुत्तों का आतंक मचा हुआ है. पहले भी कई लोगों पर यह कुत्ते हमला कर चुके हैं. हम लोगों ने कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं है.'

वहीं इस मामले को लेकर एएसपी आलोक भाटी ने बताया कि 'पोटा गांव में एक बच्ची पर आवारा कुत्तों के हमले में मासूम बच्ची की मौत की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस मौके पर गई थी. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.'
 

    follow whatsapp