शकीला और उसकी भतीजी साइमा को नाग-नागिन के जोड़े ने डसा, अमेठी का ये पूरा मामला आपको चौंका देगा

UP News: यूपी के अमेठी से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां रात के समय साथ में सो रही चाची और भतीजी की मौत हो गई. रात के समय अचानक दोनों के चिल्लाने की आवास सुनाई दी. जानिए उनके साथ क्या हुआ?

Amethi news

अभिषेक त्रिपाठी

• 04:36 PM • 24 Aug 2025

follow google news

UP News: यूपी के अमेठी से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां रात के समय साथ में सो रही चाची और भतीजी की मौत हो गई. रात के समय अचानक दोनों के चिल्लाने की आवास सुनाई दी. जब तक परिजन मौके पर पहुंचते, तब तक दोनों बेहोश हो चुके थे. फिर सामने आया कि दोनों को नाग-नागिन के जोड़े ने काट लिया था. परिजन दोनों को अस्पताल ले गए. मगर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. 

यह भी पढ़ें...

दूसरी तरफ ग्रामीणों ने नाग-नागिन के जोड़े को पीट-पीटकर मार डाला. फिलहाल इस घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है. राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और मामले की रिपोर्ट अधिकारियों को दी है.

क्या है पूरा मामला?

ये पूरा मामला जनपद के जायस थाना क्षेत्र के मीरमऊ गांव से सामने आया है. यहां देर रात 35 वर्षीय शकीला अपनी 15 वर्षीय भतीजी साइमा के साथ बेड पर सो रही थी. तभी अचानक जहरीला सांप का जोड़ा मौके पर पहुंचा और दोनों को काट लिया.

सांप के काटने से दोनों चीखे और फिर बेहोश हो गए. चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे. मगर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद दोनों सांप बाहर की तरफ भागने लगे, जिसके बाद ग्रामीणों ने लाठी डंडो से पीट-पीकर उन्हें मार डाला. एक साथ हुई दो मौतों की जानकारी मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. 

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर सीओ दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया, शवों का पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए परिजनों ने मना कर दिया है. विभाग द्वारा मामले की रिपोर्ट बनाई गई है.

    follow whatsapp