हाथरस में सड़क हादसे में मारे गए कांवड़ियों के परिजनों ने ग्वालियर में किया चक्का जाम

भाषा

• 02:56 AM • 24 Jul 2022

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक हादसे में मारे गए छह कांवड़ियों के परिजनों ने शनिवार शाम को मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सड़क…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक हादसे में मारे गए छह कांवड़ियों के परिजनों ने शनिवार शाम को मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सड़क पर शवों को रखकर चक्का जाम कर दिया. प्रभावितों को वित्तीय सहायता देने की मांग पर वरिष्ठ अधिकारियों के सहमत होने के बाद गुस्साए लोगों ने मार्ग से अवरोध हटाया.

यह भी पढ़ें...

ग्वालियर के जिलाधिकारी के.वी. सिंह ने कहा कि मृतकों के परिवारों को विभिन्न कल्याणकारी योजना के तहत चार लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

आपको बता दें कि हाथरस में हुए हादसे में मारे गए कांवड़िये जबर सिंह (28), रणवीर (30), मनोज पाल (30), रमेश पाल (30), नरेश पाल (32) और विकास (25) के शव शनिवार शाम को उनके गृह जिले ग्वालियर लाए गए.

अधिकारियों ने बताया कि हादसे में घायल एक अन्य व्यक्ति का यहां एक अस्पताल में उपचार चल रहा है.

गौरतलब है कि हाथरस जिले के सादाबाद कस्बे में शुक्रवार-शनिवार की रात करीब सवा दो बजे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से छह कांवड़ियों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. हादसे के वक्त कांवड़िए हरिद्वार से ग्वालियर लौट रहे थे.

हाथरस केस: हैवानियत के एक साल बाद क्या है पीड़िता के परिवार की स्थिति?

    follow whatsapp
    Main news