30 साल के बेटे की 52 साल की मां नीलम 32 साल के प्रेमी पप्पू यादव के साथ भागी! ये तो गजब ही हो गया

बदायूं जिले के खेड़ा जलालपुर गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 52 साल की एक नीलम नाम की महिला अपने 32 साल के प्रेमी प्रेमी पप्पू यादव के साथ घर छोड़कर भाग गई है.

Budaun News

अंकुर चतुर्वेदी

• 04:21 PM • 12 Sep 2025

follow google news

बदायूं जिले के खेड़ा जलालपुर गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 52 साल की एक नीलम नाम की महिला अपने 32 साल के प्रेमी प्रेमी पप्पू यादव के साथ घर छोड़कर भाग गई है. महिला नौ बच्चों की मां है जिसमें से एक बेटा 30 साल का है. नीलम अपने साथ 10 साल की बेटी अंजलि को भी साथ ले गई है.ऐसे में नीलम के पति ओमपाल ने अपनी पत्नी पर कई आरोप लगाए हैं.फिलहाल ये घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है.

यह भी पढ़ें...

नीलम के पति ओमपाल दिल्ली में मजदूरी का काम करते हैं. घर पर उनकी पत्नी नीलम बच्चों के साथ रहती थी. ओमपाल और नीलम की शादी को 32 साल हो चुके हैं और दोनों के नौ बच्चे हैं. सबसे बड़ा बेटा कौशल (30) दूसरा बेटा नीरज (28) जिसने पिछले साल आत्महत्या कर जान दे दी थी. प्रीति (25), गौरव (22), शिवानी (19), श्यामसुंदर (16), अखिलेश (12) और सबसे छोटी अंजलि (10) तीन बेटियों और एक बेटे की शादी हो चुकी है और उनके बच्चे भी हैं.

पहले भी हो चुकी है प्रेमी के साथ फरार

ओमपाल के मुताबिक, 22 जून 2025 को नीलम अचानक घर से ये कहकर निकलकर निकली कि वो गंगा में डूबने जा रही है. इसकी सूचना छोटी बेटी ने ओमपाल को दी. ओमपाल दिल्ली से तुरंत बदायूं पहुंचे और पत्नी की तलाश की.लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. 

सीओ उझानी डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी ने बताया कि ओमपाल पहले अपनी पत्नी की गुमशुदगी की सूचना लेकर पुलिस के पास आए थे. ओमपाल ने बताया था कि 20 दिन पहले से पत्नी घर से कहीं चली गयी है.पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस की जांच में सामने आया कि नीलम अपने प्रेमी पप्पू के साथ कासगंज जिले के क्योमपुर थाना बहेड़िया में छिपी है. पुलिस ने नीलम को 30/31 अगस्त को बरामद कर ओमपाल के हवाले कर दिया.  उस समय नीलम ने वादा किया कि वह आगे ऐसा नहीं करेगी. 2 सितंबर को ओमपाल ने पुलिस को दोबरा सूचना दी कि उसकी पत्नी नीलम फिर प्रेमी के साथ चली गई है. इस बार वो अपने साथ अपनी बेटी अंजलि (10) को भी ले गई. 

ओमपाल की शिकायत पर पप्पू समेत उसके भाई वीरेंद्र को आरोपी बनाते गुमसुदगी की रिपोर्ट में 87 BNS की धारा जोड़कर मुकदमा लिख जांच शुरू कर दी गई है. एफआईआर की बात पता चलने पर नीलम 10 सितंबर को थाने पहुंची. पुलिस ने 183-BNSS के तहत उसे कोर्ट में पेश कर महिला के बयान दर्ज करवा दिए. ऐसे में पुलिस ने सुनिश्चित किया कि महिला की इच्छा का सम्मान हो और पूरी प्रक्रिया कानूनन पारदर्शी तरीके से पूरी हो.

कोर्ट का फैसला 

कोर्ट में नीलम से पूछा गया कि वह किसके साथ रहना चाहती है. उसने साफ कहा कि वह पप्पू के साथ रहना चाहती है. अदालत ने महिला की इच्छा का सम्मान करते हुए उसे पप्पू के साथ रहने की अनुमति दे दी. नीलम के पति ओमपाल का कहना है कि 'मैं दिल्ली में मेहनत मजदूरी करता था. घर आना-जाना कम रहता था. गांव में पत्नी अपनी बच्चों के साथ मिलकर खेती का काम देखती थी. हमारे 9 बच्चे थे. एक लड़का 28 साल की उम्र में बीमारी के चलते खत्म हो गया. इसके बाद लड़कियों की शादी की. आज उनके भी बच्चे हैं. हमारा घर परिवार सब सही चल रहा था. कुछ टाइम से पत्नी को फोन पर किसी से बात करते देख रहा था. जब उससे पूछा कि किससे बात करती हो, मत किया करो इतना बात तो उसने सवाल टाल दिया.' 

ओमपाल ने कहा कि 'मुझे तो कुछ पता भी नहीं चला. जब पत्नी चली गई तब मुझे साजिश का पता चला कि उसका अफेयर गांव के ही एक शख्स से चल रहा था. हैरानी तब हुई जब पत्नी को पुलिस ढूंढ कर लायी तो मैंने दरोगा जी से कहा कि 5 मिनट हमारी बात करवा दीजिए. मैंने उससे कहा कि जो हो गया उसको खत्म करो, घर वापस आ जाओ. लेकिन वो नहीं मानी. अब मैं उससे अपनी एक बेटी और समान-पैसा वापस लेना चाहता हूं. जो महिला इस उम्र में घर से भागी है, उसके चाल-चलन से मेरी बेटी पर गलत असर पड़ेगा. 

ओमपाल ने पत्नी पर लगाए ये आरोप

ओमपाल ने अपनी पत्नी नीलम पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'मैंने 20 साल पहले 50 हजार रुपये में जमीन खरीदी थी और फिर उससे जुड़ी जमीन 10 साल पहले एक लाख में खरीदी. आज उसकी कीमत 15-18 लाख रुपये है. नीलम सब कुछ लेकर चली गई. मेरी बेटी और मेरी जमीन मुझे वापस दिलाई जाए. ऐसी मां के पास बेटी का रहना ठीक नहीं है. फिलहाल ये घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है.

    follow whatsapp