MNC में काम करने वाली नईमा को मेरठ के 5वीं पास इमाम शहजाद ने फंसाकर निपटा दिया! ये मिस्ट्री अब खुली

UP News: मेरठ के इमाम शहजाद ने असम की रहने वाली नईमा यासमीन को जिस तरह से फंसाया और उससे निकाह किया, उससे पुलिस भी हैरान है. अब युवती की हत्या का सनसनीखेज खुलासा चर्चाओं में बना हुआ है.

UP News

उस्मान चौधरी

06 Nov 2025 (अपडेटेड: 06 Nov 2025, 01:03 PM)

follow google news

असम के डिब्रूगढ़ की रहने वाली नईमा यासमीन को उसके परिवार ने काफी पढ़ाया लिखाया. वह एक शिक्षित युवती थी और अपने पैरो पर खड़ी थी. वह एक मल्टी नेशनल कंपनी में काम कर चुकी थी. मगर उसने अपनी जिंदगी में मेरठ के इमाम शहजाद पर भरोसा करके अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती कर डाली. असम के डिब्रूगढ़ में पैदा हुई नईमा यासमीन को मेरठ के जंगलों में दर्दनाक मौत दे डाली गई. उसका गला रेत दिया गया. मेरठ की ये खूनी वारदात नईमा के भरोसे-प्यार के कत्ल की कहानी है दूसरी तरफ इमाम के पद पर तैनात शहजाद जैसे दरिंदों की भी असलियत उजागर करता है.  

यह भी पढ़ें...

मेरठ में मारी गई नईमा यासमीन की दर्दनाक कहानी

17 सितंबर के दिन मेरठ के सिवाल खास जंगल में बुर्का पहनी युवती का शव मिलता है. जांच के बाद सामने आता है कि युवती का गला रेता गया था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू करती है और  मृतका की पहचान के लिए टीमों का गठन कर दिया जाता है. फिर सामने आता है कि मृतका का नाम नईमा यासमीन था. सवाल था कि आखिर नईमा की हत्या किसने की? 

पुलिस मामले की जांच कर रही थी, तभी सामने आया कि महिला की गुमशुदगी पहले से ही लिखवा दी गई थी. नईमा की गुमशुदगी उसके पति शहजाद ने दर्ज करवाई थी. शहजाद मेरठ की एक मस्जिद में इमाम था.

जांच में सामने आया कि युवती काफी दिनों से गायब थी. मगर उसकी गुमशुदगी काफी दिनों बाद दर्ज करवाई गई थी. ऐसे में पुलिस का शक इमाम शहजाद पर चला गया और पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी. इसके बाद जो कहानी सामने आई, उसने पुलिस को भी चौंका कर रख दिया. 

शहजाद ने बोले थे नईमा से झूठ ही झूठ

जांच में सामने आया कि शहजाद और नईमा के बीच सोशल मीडिया पर बात शुरू हुई थी. शहजाद ने इस दौरान नईमा को फंसाने के लिए उससे झूठ ही झूठ बोले थे. शहजाद ने उससे कहा था कि वह कपड़ों का बड़ा कारोबारी है. इसी के साथ उसने नईमा को बताया था कि वह शिक्षित है और उसका यहां अपना घर भी है. युवती उसकी बातों में फंस गई और शहजाद ने उससे निकाह कर लिया.

इस दौरान शहजाद ने युवती से ये भी छिपाया था कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके 3 बच्चे भी हैं. युवती को ये भी नहीं पता था कि शहजाद सिर्फ 5वीं पास है और उसके पास अपना कोई घर भी नहीं है.

निकाह के बाद नईमा ने किया था विरोध

जांच में सामने आया कि निकाह के बाद जब शहजाद की सच्चाई युवती के सामने आई तो उसने उसका विरोध किया. उसने कहा कि उसने उसको धोखा दिया है. दूसरी तरफ युवती ने शहजाद की पहली पत्नी का भी विरोध करना शुरू कर दिया. इससे तंग आकर शहजाद ने अपने दोस्त नदीम को साथ लिया और 16 सितंबर के दिन नईमा की हत्या कर दी. दोनों उसे किसी बहाने मार्केट लेकर गए. वहां उसे किसी तरह से नींद की गोलियां दी और जंगल में ले जाकर उसका गला रेत दिया. 

फिलहाल मेरठ पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया है और शहजाद, उसके साथी नदीम को जेल भेज दिया है.   

    follow whatsapp