UP News: उत्तर प्रदेश के शामली में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को ही मार डाला. दरअसल पत्नी के मौसेरे देवर के साथ संबंध बन गए थे. इस बात का पता महिला के पति शाहनवाज को चल गया था. इसके बाद महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति के खिलाफ साजिश रची और उसे अपने ही सामने मरवा दिया.
ADVERTISEMENT
शामली से आया सनसनीखेज मामला
शामली में एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. दरअसल पुलिस लूट-हत्या केस की जांच कर रही थी. मगर ये केस हत्या का निकला. फिर पुलिस ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया.
यह चौंकाने वाली घटना कैराना कोतवाली क्षेत्र के खुरगान रोड स्थित नेशनल हाईवे पर 7 अगस्त 2025 को हुई थी. हरियाणा के सोनीपत निवासी 28 वर्षीय फर्नीचर कारीगर शाहनवाज अपनी पत्नी मैफरीन के साथ अपने ममेरे साले की शादी में शामिल होने जा रहा था. सुबह लगभग 10 बजे, दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने शाहनवाज की बाइक को ओवरटेक कर टक्कर मारी. फिर उसपर हमला कर दिया. आखिर में चाकू से वार करके उसे गोली मार दी गई और उसको मार डाला.
पत्नी मैफरीन ने बनाई कहानी
घटना के बाद पुलिस ने जब मृतक की पत्नी मैफरीन से पूछताछ की तो उसने दावा किया कि बदमाश लूट के इरादे से आए थे और विरोध करने पर हत्या कर दी. मगर पुलिस को उसकी कहानी पर शक हो गया. जांच के बाद पत्नी की सारी कहानी गलत निकली.
मौसेरे भाई के साथ थे मैफरीन के संबंध
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मैफरीन का अपने ही मौसेरे देवर तसव्वुर से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों में संबंध बन गए थे. शाहनवाज को जब इस संबंध का पता चला, तो उसने इसका विरोध किया. उसका ये विरोध करना ही, उसके लिए भारी पड़ गया. पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने आंखों के सामने उसे मरवा दिया.
कातिल पत्नी हो गई फरार
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए शामली पुलिस ने प्रेमी तसव्वुर और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. मगर मृतक की पत्नी मैफरीन फरार है. उसके साथ अन्य हमलावर भी फरार हैं. पुलिस की कई टीम अब इन्हें खोज रही हैं.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर (एसपी) रामसेवक गौतम ने बताया, साजिश के तहत ये हत्या की गई थी. पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश हुई. फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
