जौनपुर: अंडे की दुकान पर चाकू घोप पहलवान की हत्या, इलाके में भारी बवाल, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बदमाशों ने एक पहलवान की चाकू मारकर हत्या कर दी. इस वारदात में एक…

राजकुमार सिंह

• 04:59 AM • 07 May 2022

follow google news

उत्तर प्रदेश में जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बदमाशों ने एक पहलवान की चाकू मारकर हत्या कर दी. इस वारदात में एक और पहलवान जख्मी हो गया. पहलवान की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि घटना के बाद सड़क पर जाम लगाकर कुछ गाड़ियों पर पथराव किया गया. खबर है कि इस दौरान एक एम्बुलेंस में आग भी लगा दी गई. वहीं, पथराव और आगजनी के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें...

अब तक क्या सामने आया?

मामले में एसएसपी अजय साहनी ने बताया, “लड़के किसी अंडे दुकान खा रहे थे. वहां कोई विवाद हुआ, जिसके बाद इन्होंने आपस में मारपीट की और अंडे दुकान चाकू उठाकर इन्होंने एक दूसरे पर प्रहार किया. इसमें बादल यादव नामक युवक मौत हो गई. बाकी दो लोगों को हल्की चोटें आई थीं. उन्हें पुलिस ने अरेस्ट किया और उनका इलाज कराया जा रहा है.” इसके अलावा शनिवार को पुलिस ने एक और आरोपी को अरेस्ट किया.

एसएसपी ने बताया, “इस पूरे मामले में सड़क पर जाम लगाकार पथराव भी किया गया था. उसमें मुख्य भूमिका यहां के ग्राम प्रधान की निकल कर आई. ग्राम प्रधान और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्थिति सामान्य है. अग्रिम विधिक करवाई की जा रही है.”

जौनपुर में युवक ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों पर गोली चलाई, वृद्ध की मौत

    follow whatsapp