सहारनपुर के चकवाली गांव में सांप के काटने से मस्जिद के इमाम हाफिज ताहिर की मौत हो गई. यह घटना उस वक्त हुई जब मंगलवार की रात हाफिज ताहिर अपने 10 साल के बेटे मुदस्सिर के साथ घर में सो रहे थे. इस दौरान सांप ने बाप और बेटे दोनों को डस लिया. सुबह उनकी तबीयत बिगड़ने पर घटना का पता चला जिसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने इमाम को मृत घोषित कर दिया. वहीं बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है.
ADVERTISEMENT
रात में सोते हुआ सांप ने डसा
मंगलवार की रात 33 साल के मस्जिद के इमाम हाफिज ताहिर अपने बेटे मुदस्सिर के साथ घर में सो रहे थे. बताया जा रहा है कि नींद में ही एक जहरीले सांप ने पिता और पुत्र दोनों को डस लिया.रातभर किसी को इस घटना की भनक तक नहीं लगी. सुबह नमाज अदा करने के लिए जब हाफिज ताहिर मस्जिद पहुंचे तो अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें चक्कर आने लगे. वे किसी तरह घर लौटे. घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि उनके बेटे मुदस्सिर के शरीर पर सांप के काटने के निशान हैं जिसके बाद परिवार ने उनके पैर पर भी वही निशान देखे.
सुबह दिखे सांप काटने के निशान
सांप काटने का निशान देखते ही परिवार में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में दोनों को सहारनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि इलाज शुरू होने से पहले ही डॉक्टरों ने हाफिज ताहिर को मृत घोषित कर दिया. वहीं बेटा मुदस्सिर गंभीर हालत में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.हाफिज ताहिर की मौत की खबर फैलते ही गांव चकवाली में मातम छा गया. गांव के लोग उन्हें एक नेकदिल और धार्मिक व्यक्ति के रूप में जानते थे जो हर किसी की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे. उनकी मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. लोग नम आंखों से उन्हें याद कर रहे हैं और बेटे की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं.
इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. उन्होंने प्रशासन से गांव में सांपों की बढ़ती समस्या पर तत्काल ध्यान देने की मांग की है. लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम में सांपों का प्रकोप काफी बढ़ गया है और अब तत्काल सफाई एवं नियंत्रण अभियान चलाया जाना चाहिए ताकि भविष्य में किसी और की जान न जाए.
ये भी पढ़ें: तौकीर रजा की बहू निदा खान ने ही लगाए दरगाह आला हजरत खानदान पर सनसनीखेज आरोप, मौलाना की पाकिस्तानी बीवी का भी किया दावा
ADVERTISEMENT
