मां-बाप के बाहर जाते ही लड़की ने फोन कर रात में प्रेमी फहाद को घर बुलाया, फिर दोनों के साथ गजब हुआ

UP News: यूपी के मेरठ में एक घर से रात के समय आहट की आवाज आ रही थी. ये सुन आस-पड़ोस के लोग सकते में आ गए. फिर जो सामने आया, उससे हड़कंप मच गया. आखिर में मौलवी तक को गांव में बुला लिया गया.

UP News

उस्मान चौधरी

04 Dec 2025 (अपडेटेड: 04 Dec 2025, 04:57 PM)

follow google news

UP News: मेरठ के इकला रसूलपुर गांव की रहने वाली एक युवती के परिजन मंगलवार के दिन इलाज करवाने के लिए परीक्षितगढ़ चले गए थे. मगर उन्हें अंदाजा नहीं था कि उनकी पीठ पीछे उनकी लड़की जो करने जा रही है, वह सुर्खियों में आ जाएगा. लड़की का अफेयर मवाना के रहने वाले अल फहाद से चल रहा था.

यह भी पढ़ें...

इसी बीच जैसे ही युवती ने देखा कि उसके मां-पिता गांव से चले गए तो उसने अपने प्रेमी को फोन किया और उसे सब बता दिया. युवती ने उसे मिलने के लिए बुला लिया. प्रेमी युवक ने भी अपने दोस्त को साथ लिया और प्रेमिका से मिलने के लिए उसके गांव आ गया. मगर रात के समय दोनों के साथ कांड हो गया.

ये भी पढ़ें: क्षमा शर्मा को दिल दे बैठा उसके घर से कबाड़ खरीदने वाला सलीम, उसने मना किया तो गला रेत डाला

एक आहट ने फंसवा दिया

रात के समय प्रेमी अपने दोस्त के साथ लड़की के घर जा पहुंचा. यह तक सही जा रहा था. मगर तभी पड़ोसी की नजर युवती के घर की तरफ चली गई. दरअसल रात के समय घर से आवाज आई, आहट हुई, ऐसे में पड़ोसी घर में पहुंच गए. वहां उन्होंने युवती और उसके प्रेमी को रंगे हाथ पकड़ लिया और दोनों के रिश्ते का राज खुल गया. मौका देख प्रेमी युवक का दोस्त वहां से भाग निकला.

दोनों पकड़े गए (वीडियो देखिए)

दोनों के परिजन भी आ गए और हो गया फैसला

पड़ोसियों ने मामले की जानकारी युवती के परिजनों को दी. वह रात में ही गांव वापस आ गए. दूसरी तरफ उन्होंने लड़के के परिजनों को भी सारी बात बता दी. वह भी रात में ही गांव आ गए. दोनों के रिश्तेदार भी गांव पहुंच गए.

करवा दिया निकाह- वीडियो देखिए

इस दौरान लड़की पक्ष ने साफ कहा कि लड़के को निकाह करना पड़ेगा. प्रेमी पक्ष इसके लिए राजी हो गया. मगर उन्हें निकाह के लिए कुछ समय चाहिए था. ऐसे में लड़की पक्ष ने साफ कह दिया कि अगर अभी निकाह नहीं हुआ तो कानूनी कार्रवाई के लिए वह लोग तैयार रहें. ये सुन लड़का पक्ष उसी रात निकाह के लिए राजी हो गया. रात में ही गांव में पंचायत हुई और दोनों का निकाह करवाया गया.

रात में ही काजी को बुलाया गया और दोनों का निकाह कर, लड़की को विदा भी कर दिया गया. फिलहाल ये निकाह चर्चाओं में बना हुआ है.

    follow whatsapp