शादी का सीजन शुरू हो चुका है. हर दिन कहीं ना कहीं से शादी से जुड़ी अनोखी-अनोखी खबरे सामने आ रही है. इस बीच यूपी के हरदोई जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां शादी की बारात में देर रात डीजे बंद करने को लेकर हुए विवाद ने खतरनाक रूप ले लिया. इस दौरान नाराज दूल्हे के जीजा ने असलहा निकालकर डीजे संचालक के पिता को गोली मार दी. घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
ADVERTISEMENT
डीजे बंद होते ही जीजा को आ गया गुस्सा
हरदोई जिले में अतरौली थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में गुरुवार 27 नवंबर को लखनऊ से बारात आई थी. इस दौरान सभी बाराती डीजे की धुन पर जमकर डांस कर रहे थे. लेकिन देर रात डीजे बंद कर दिया गया. ये बात दूल्हे के जीजा को इतनी बुरी लग गई उसने बवाल शुरू कर दिया. इस दौरान दूल्हे के जीजा ने डीजे संचालक के पिता को एक के बाद एक गोली मार दी. गोली चलाने के बाद दूल्हे का जीजा और उसका भाई अपनी जगुआर कार छोड़कर फरार हो गए. घायल डीजे संचालक के पिता को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
इस घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और कई बराती भी मौके से भाग निकले. सूचना पाकर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने डीजे संचालक की तहरीर पर हत्या के आरोप में दूल्हे के जीजा और उसके भाई की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: कानपुर में पति को छोड़कर जिस अजीत के साथ लिवइन में रह रही थी महिला वही कर रहा था उसकी बच्ची संग गंदा काम
ADVERTISEMENT









