क्षमा शर्मा को दिल दे बैठा उसके घर से कबाड़ खरीदने वाला सलीम, उसने मना किया तो गला रेत डाला

UP News: यूपी के बुलंदशहर में क्षमा शर्मा नाम की लड़की गायब हुई. पुलिस उसे खोज ही रही थी. तभी उसकी लाश नहर में मिली. इसके बाद इस कांड का सनसनीखेज खुलासा हुआ.

UP News

मुकुल शर्मा

04 Dec 2025 (अपडेटेड: 04 Dec 2025, 03:33 PM)

follow google news

UP News: तारीख 28 नवंबर जिला बुलंदशहर, यहां रहने वाली क्षमा शर्मा नाम की युवती लापता हो जाती है. जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले परिजन बेटी की गुमशुदगी दर्ज करवाते हैं. पुलिस और परिजन दोनों युवती को खोजते हैं. मगर उसका कुछ पता नहीं चलता है. पहले ये केस पुलिस को भी गुमशुदगी का लग रहा था. पुलिस उसी हिसाब से मामले की जांच कर रही थी. मगर 1 दिसंबर के दिन इस केस में नया मोड़ सामने आता है. दरअसल पुलिस को जिले के थाना कोतवाली स्थित वलीपुर नहर में क्षमा शर्मा का शव मिलता है. युवती का शव मिलते ही हड़कंप मच जाता है. सामने ये भी आता है कि युवती के गले पर जानलेवा हमला किया गया था और उसका गला रेत कर, उसे दर्दनाक मौत दी गई थी.

यह भी पढ़ें...

बेटी का शव मिलने के बाद परिजन सलीम नाम के युवक के खिलाफ केस दर्ज करवाते हैं. फिर इस मामले में जो खुलासा होता है, वह सभी को हैरान कर देता है. घर-घर जाकर कबाड़ खरीदने वाले सलीम का अब पुलिस ने हाफ एनकाउंटर भी कर दिया है.

ये भी पढ़ें: 5 मुस्लिम महिलाएं थी पीछे और आगे बैठे झूला झूल रहे थे सप्लाई इंस्पेक्टर अजीत यादव, कर बैठे गलती और फंस गए

क्या हुआ क्षमा शर्मा के साथ?

क्षमा शर्मा जिस गांव की रहने वाली थी, वहां सलीम नाम का युवक कबाड़ खरीदने आता था. परिजनों का आरोप है कि इस दौरान एक दिन सलीम उनके घर पर भी कबाड़ खरीदने आया. यहां उसकी मुलाकात बेटी से हुई. इस दौरान सलीम ने बेटी को प्रेम जाल में फंसाने की कोशिश की. वह उससे एकतरफा प्यार करने लगा. सलीम ने प्यार का प्रस्ताव भी भेजा. मगर बेटी ने साफ इनकार कर दिया. आरोप है कि इसी बात से सलीम भड़का हुआ था. परिवार ने सलीम के ऊपर ही बेटी का कत्ल करने का आरोप लगाया है.

पुलिस जांच में भी सलीम का नाम सामने आता है. पुलिस के मुताबिक, सलीम ने ही युवती की हत्या की थी. उसने उसके गले पर वार किया और उसे मार डाला. फिर शव को नहर में फेंक दिया. बता दें कि जब पुलिस सलीम के पीछे पड़ी तो वह पुलिस को चमका देता रहा. मगर वह पुलिस के हाथ लग गया.

सलीम ने पूछताछ में बताया

पुलिस ने सलीम से पूछताछ की. पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में सलीम ने बताया, वह और क्षमा एक दूसरे को जानते थे. किसी बात से नाराज होकर सलीम ने युवती का गला रेत दिया था. उसने 27 नवंबर के दिन घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद शव को नहर में डाल दिया था.

ये भी पढ़ें: 4 डॉक्टर दोस्तों को यूपी के अमरोहा में मिली दर्दनाक मौत, मंजर देख सहम गए लोग

भागने की कोशिश की तो पुलिस ने किया हाफ एनकाउंटर

बता दें कि कल यानी 3 नवंबर के दिन पुलिस ने सलीम का हाफ एनकाउंटर भी कर दिया. दरअसल पुलिस टीम हत्या में इस्तेमाल हुए हथियार की तलाश कर रही थी. इसके लिए वह आरोपी को साथ लेकर जा रही थी. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस को हथियार मिल गया. इस दौरान सलीम ने वहां तमंचा भी छिपा रखा था. सलीम ने मौका देख तमंचा लिया और पुलिस पर फायर कर दिया और भागने की कोशिश की. पुलिस ने जवाबी फायरिंग में गोली चलाई और सलीम के पैर में गोली लग गई. बता दें कि सलीम की फायरिंग में थाना चोला पर तैनात पुलिसकर्मी अंकुर के हाथ में भी चोट आई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा.

एसपी ने मामले को लेकर ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर शंकर प्रसाद (एसपी सिटी) बुलंदशहर ने बताया, सलीम ने क्षमा शर्मा नाम की युवती की हत्या की थी. जब उसे आला कत्ल की बरामदगी के लिए ले जाया जा रहा था, तब उसने भागने की कोशिश की थी. आत्मरक्षा में पुलिस ने गोली चलाई और वह उसके पैर में लगी. इस मामले में आरोपी के माता-पिता और एक अन्य को भी नामजद किया गया है.

    follow whatsapp