लेटेस्ट न्यूज़

5 मुस्लिम महिलाएं थी पीछे और आगे बैठे झूला झूल रहे थे सप्लाई इंस्पेक्टर अजीत यादव, कर बैठे गलती और फंस गए

अखिलेश कुमार

UP News: कौशांबी के सप्लाई इंस्पेक्टर अजीत यादव मेले में नाव वाला झूला झूल रहे थे. वह लाइव वीडियो भी बना रहे थे. मगर अब उन्हें ये भारी पड़ गया और वह फंस गए. दरअसल उनके पीछे 5 मुस्लिम महिलाएं भी बैठी थीं. फिर कुछ ऐसा हुआ कि ये वीडियो विवादों में आ गया.

ADVERTISEMENT

Kaushambi, Kaushambi News, Kaushambi Viral Video, Kaushambi Latest News, UP News, UP Viral News, कौशांबी, कौशांबी न्यूज, कौशांबी वायरल वीडियो, कौशांबी लेटेस्ट न्यूज, यूपी न्यूज, यूपी वायरल न्यूज
UP News
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर तैनात अजीत कुमार यादव मेले में झूला झूल रहे थे. उनके साथ उनके दोस्त भी थे. अजीत इस दौरान अपनी वीडियो भी बना रहे थे. मगर अब ये वीडियो ही विवाद का कारण बन गया है और अजीत कुमार यादव फंस गए हैं. बता दें कि उनका ये वीडियो वायरल हो गया है और भारी विवाद की वजह भी बन गया है.

वीडियो में दिख रहा है कि झूला झूल रहे अजीत और उनके दोस्तों की पीछे वाली सीट पर कुछ मुस्लिम महिलाएं बैठी हैं. इस दौरान वह अजीत से कुछ कहती हैं, जिसका जबाव अजीत देते हैं. अब दोनों की इस बातचीत ने ही अजीत यादव को फंसा दिया है और उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: SIR करा रहे शिक्षामित्र शंकरलाल राजपूत की बॉडी कुएं में उतराती मिली! फिर BLO ने बताई 1344 फॉर्म वाली बात

झूले पर ऐसा क्या हुआ?

बता दें कि वायरल वीडियो 2 दिसंबर का बताया जा रहा है. वीडियो मंझनपुर में लगे मेले का है. इस 1 मिनट 50 सेकंड के वीडियो में अजीत नाव वाला झूला अपने दोस्तों के साथ झूल रहे हैं. उनके साथ उनके 2 दोस्त भी हैं. पीछे वाली सीट पर 5 मुस्लिम महिलाएं बैठी हैं. अजीत लाइव वीडियो बना रहे हैं.

वीडियो देखिए

अब उनपर आरोप है कि उन्होंने वीडियो बनाते हुए अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया था. इस दौरान पीछे बैठी मुस्लिम महिलाओं ने अजीत से कहा कि आप ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं कीजिएगा. इसका जवाब देते हुए अजीत कहते हैं कि वह सभी बाहर से यहां आए हैं. ऐसे में कुछ नहीं होगा. बता दें कि अब इस वीडियो पर हंगामा हो गया है.

विवाद पर सप्लाई इंस्पेक्टर अजीत कुमार यादव ने ये कहा

इस पूरे विवाद पर सप्लाई इंस्पेक्टर अजीत कुमार यादव ने कहा, उनका कोई गलत इरादा नहीं था. हम सभी वहां मजे कर रहे थे. सोशल मीडिया पर जिस तरह से चल रहा है, वह गलत है. अगर महिलाओं को कोई शिकायत होती तो वह आरोप लगातीं.

अधिकारी ने ये कहा

इस मामले पर जिला आपूर्ति अधिकारी मंगेश कुमार मौर्य ने कहा, मामले को संज्ञान में लिया गया है. स्पष्टीकरण के आदेश दे दिए गए हैं.

    follow whatsapp