बलिया में कई घंटों से इलाज का इंतजार कर रहा था मरीज और आते ही उसे पीटने लगा डॉक्टर! चिल्लाती पत्नी का भी वीडियो आया

बलिया के सूरज ईएनटी हॉस्पिटल में इलाज कराने गया एक मरीज घंटो से इंतजार कर रहा था. ऐसे में सब्र का बांध टूटने पर मरीज ने डॉक्टर के आने का समय पूछ लिया. ये सुनते ही डॉक्टर भड़क उठा. नाराज डॉक्टर ने वहां मौजूद बाउंसर के साथ मिलकर मरीज की जमकर पिटाई कर दी.

Ballia News

अनिल अकेला

07 Oct 2025 (अपडेटेड: 07 Oct 2025, 04:21 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां सूरज ईएनटी हॉस्पिटल में इलाज कराने गया एक मरीज घंटो से इंतजार कर रहा था. ऐसे में सब्र का बांध टूटने पर मरीज ने डॉक्टर के आने का समय पूछ लिया. ये सुनते ही डॉक्टर भड़क उठा. नाराज डॉक्टर ने वहां मौजूद बाउंसर के साथ मिलकर मरीज की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में पति को पीटता देख उसकी पत्नी चीख-चीखकर मदद मांगती दिख रही है. फिलहाल पुलिस ने डॉक्टर और उसके कर्मचारियो कें खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

डॉक्टर का समय पूछने पर पीटा गया

सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो सूरज ईएनटी हॉस्पिटल का है. इस वीडियो में हॉस्पिटल का एक डॉक्टर अपने बाउंसर के साथ मिलकर एक मरीज को पीटता नजर आई रहा है. इस वीडियो में दिख रहे मरीज की सिर्फ इतनी गलती थी कि उसने डॉक्टर के आने का समय पूछ लिया था. पीड़ित मरीजों की मानें तो कई घंटों से 400 रुपये फीस देकर वो लोग डॉक्टर का इंतजार कर रहे थे. काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब परिजनों ने रिसेप्शन पर डॉक्टर के आने का समय पूछा तो उनसे कहा गया कि चुप चाप बैठो.

चिल्लाती रही मरीज की पत्नी

इसके कुछ देर बाद डॉक्टर ने मरीज को अपने चैंबर में बुलाया और फिर उसे बेसमेंट में ले जाकर मारपीट की गई. इस दौरान डॉक्टर के अलावा उनके कुछ कर्मचारी भी मिलकर मारपीट कर रहे थे. ऐसे में मरीज की पत्नी चिल्लाते हुए पति के लिए मदद मांग रही थी. ऐसे में वहां मौजूद मरीजों ने बीच बचाव करते हुए उन्हें बचाया. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित मरीज के तहरीर पर डॉक्टर और उसके कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: मौसी ने रेप और अप्राकृतिक संबंध बनाने का केस किया पर आगरा में जैसे बरी हुआ ये भांजा वो पूरी कहानी चौंका देगी

 

    follow whatsapp