उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक युवक द्वारा घर में अकेली लड़की को देखकर अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने का मामला सुर्खियों में आ गया है. इस पूरी घटनाक्रम का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला
यह मामला चांदपुर क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है. पीड़िता की मां की दी गई तहरीर के अनुसार, 15 नवंबर को वह अपने बेटे के साथ जंगल गई थी. इस समय उनकी बेटी घर पर अकेली थी. इसी दौरान शाम के समय एक कबाड़ी उनके घर में अचानक घुस आया. लड़की को घर में किसी अनजान व्यक्ति की मौजूदगी का संदेह हुआ जिसके बाद वह डरकर ऊपर के कमरे में चली गई और दरवाजा बंद कर लिया.
सीसीटीवी में कैद हुई आरोपी की हरकत
तहरीर के मुताबिक, जब लड़की ने कुछ देर बाद दरवाजा खोला तो उसने आरोपी को आंगन में खड़े होकर गलत इशारे करते और अपना प्राइवेट पार्ट दिखाते नजर आया. यह देखकर वह दोबारा कमरे में बंद हो गई. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की पूरी करतूत रिकॉर्ड हो गई. ये वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भी आक्रोश फैल गया है.
पुलिस में मामला दर्ज
पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने छेड़छाड़ और अश्लील कृत्य से संबंधित धाराओं के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. चांदपुर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी है और उसकी तलाश के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
गांव में फैली दहशत
घटना के बाद गांव में तनाव और भय का माहौल है. स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके. वहीं, पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस पर तुरंत कार्रवाई का दबाव बना रहा है.
यह भी पढ़े: सहारनपुर की झाड़ियों में मिला नवजात शिशु का शव, उसकी बॉडी का हो चुका था ये हाल
ADVERTISEMENT









