लेटेस्ट न्यूज़

सहारनपुर की झाड़ियों में मिला नवजात शिशु का शव, उसकी बॉडी का हो चुका था ये हाल

राहुल कुमार

सहारनपुर के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के भागूवाला गांव में एक नवजात शिशु का शव झाड़ियों में मिला. बच्चे को कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक बेहद दर्दनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के भागूवाला गांव में शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने झाड़ियों में एक नवजात शिशु का शव देखा. शव बुरी तरह से कुत्तों के हमले का शिकार हो चुका था. यह नजारा इतना भयानक था कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों के होश उड़ गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर किसी ने इस मासूम को क्यों और कैसे ऐसी निर्मम मौत के लिए छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें...