ADVERTISEMENT
UP News: यूपी के एटा के सीकट थाना क्षेत्र में BA की छात्रा रात के समय घर से गोबर डालने के लिए निकली है. इसके बाद छात्रा गायब हो जाती है. परिजन बेटी को रातभर खोजते हैं. मगर उसका कुछ पता नहीं चलता है. तभी सुबह के समय कुछ ग्रामीणों को पास में बह रही काक नदी में कुछ दिखाई देता है. जब ग्रामीण पास में जाकर देखते हैं, तो उन्हें हाफ न्यूड यानी अर्ध नग्न हालत में एक बॉडी मिलती है. फिर सामने आता है कि जो छात्रा रातभर से गायब थी, ये बॉडी उसी छात्रा की है.
जिन हालातों में छात्रा की बॉडी बरामद हुआ है, उसने हड़कंप मचा कर रख दिया है. सवाल ये है कि आखिर छात्रा के साथ असल में हुआ क्या है? क्या उसके साथ गंदा काम किया गया और फिर उसे मार दिया गया? या हत्यारों ने मारकर उसकी लाश को हाफ न्यूड करके छोड़ दिया? या ये मामला कुछ और है?
एटा की इस वारदात से सभी हिल गए
छात्रा किसान परिवार से संबंध रखती है. परिवार का साफ कहना है कि उनकी बेटी के साथ गंदा काम किया गया है और फिर उसे मार दिया गया है. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का कहना है कि रात के समय छात्रा घर से निकली थी. उसके हाथ में गोबर था, जिसके डालने के लिए वह गई थी. मगर फिर लौट कर वापस नहीं आई और सोमवार सुबह उसकी लाश मिली.
डॉग स्क्वायड और फील्ड यूनिट ने की जांच
मौके पर पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फील्ड यूनिट को भी बुलाया है. जिस जगह छात्रा की लाश मिली है, उसे सील कर दिया गया है. पुलिस पूरे क्षेत्र को खंगाल रही है और सबूत खोज रही है. अब पुलिस को छात्रा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है, जिसके बाद साफ होगा कि छात्रा को कैसे मारा गया? उसके साथ आखिर हुआ क्या?
फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए ASP श्वेताभ पांडे और CO सकीट कृतिका सिंह भी मौके पर पहुंचे. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
ADVERTISEMENT









