UP News: उत्तर प्रदेश के मऊ में पुलिस को काफी दिनों से शिवानंद उर्फ शिव नाम के बदमाश की तलाश थी. इसके ऊपर 15 केस दर्ज थे और इसपर 15 हजार का इनाम भी था. मगर अब ये बदमाश अपने बदमाश साथियों के चक्कर में पकड़ा गया और अपने ही साथियों की वजह से घायल हुआ.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: बरेली में 10वीं की छात्रा ने प्रेमी के लिए रची अपने ही अपहरण की साजिश फिर घर पर करवाए ऐसे-ऐसे मैसेज
इस बदमाश के साथ जो हुआ, वह अब काफी चर्चाओं में आ गया है. जानिए पूरी घटना
बदमाश का नाम शिवानंद उर्फ शिव है. यह मऊ जनपद के थाना सरायलखंसी क्षेत्र का रहने वाला है. मिली जानकारी के मुताबिक, मऊ की अदारी पुलिस टीम को सूचना मिली की 3 बदमाश क्षेत्र में हैं. पुलिस ने तीनों की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को देखते ही बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी. मगर इसी बीच साथी बदमाश की एक गोली शिवानंद को लग गई. ये गोली शिवानंद के हिप यानी बैक साइड पर लगी.
इसके बाद बदमाश मौके पर ही गिर गया और ये देख उसके दोनों साथी बदमाश फरार हो गए. मगर पुलिस ने शिवानंद को दबोच लिया. पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस बुलवाकर घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल की इमरजेंसी में एडमिट कराया. यहां उसका इलाज चल रहा है. अब पुलिस इसके साथी बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर (मऊ अपर पुलिस अधीक्षक) अनूप कुमार ने बताया, इसके ऊपर 15 हजार का इनाम था. बदमाशों ने पुलिस टीम पर अचानक गोलियां चला दी. मगर इसके साथी की एक गोली इसे ही लग गई. ये गोली हिप पर लगी. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फरार हुए 2 बदमाशों के बारे में भी पता किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT









