उन्नाव के माखी इलाके के मिर्जापुर कलां गांव में एक खेत की खुदाई के दौरान प्राचीन राधा-कृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति और उससे जुड़ी रहस्यमय चीजें निकलने से सनसनी फैल गई है. जैसे ही यह खबर फैलीॉ मौके पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा और लोगों ने मूर्तियों पर पैसे चढ़ाने शुरू कर दिए. लोग मूर्तियों के सामने साष्टांग दंडवत कर अपनी श्रद्धा का प्रदर्शन भी कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
रेस्टोरेंट बनाने के लिए हो रही थी खुदाई, ये सब निकला
यह घटना माखी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले मिर्जापुर कलां गांव की है. यहां के शंकर बक्स सिंह चकलवंशी-सण्डीला रोड पर स्थित अपने खेत में एक रेस्टोरेंट बनवाने के लिए साफ-सफाई और खुदाई करवा रहे थे. सुबह करीब दस बजे शंकर बक्स के बेटे ब्रजेश सिंह उर्फ लल्लन मजदूर के साथ खेत में खड़े एक पेड़ की कटाई के बाद उसकी जड़ को फावड़े से खोद रहे थे. जड़ के नीचे दबा हुआ पानी से भरा एक मिट्टी का घड़ा फावड़ा पड़ते ही टूट गया.
मटका टूटने के बाद जब उसके आसपास की जमीन की और खुदाई की गई, तो जमीन के अंदर से राधा-कृष्ण की प्राचीन पीतलनुमा दिखने वाली मूर्ति (जिसे अष्टधातु की बताया जा रहा है) निकली. मूर्ति के साथ ही संस्कृत में लिखा एक भोजपत्र निकला. खुदाई के दौरान एक और रहस्यमय घटना सामने आई. दावा किया जा रहा है कि मूर्ति के साथ ही मौके से एक सांप भी निकला. ये खुदाई के दौरान फावड़े से घायल हो गया था और मौके पर मृत पड़ा मिला.
खेत के मालिक ब्रजेश सिंह ने बताया कि जब मजदूर खुदाई कर रहा था, तभी फावड़ा किसी चीज से टकरा गया. इसके बाद उन्होंने खुदाई की, तब राधा-कृष्ण की मूर्ति निकली. खेत में प्राचीन मूर्ति निकलने की सूचना आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. कुछ ही देर में सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. ग्रामीण आस्था के भाव से तुरंत मूर्तियों की पूजा अर्चना करने लगे और उन पर पैसा चढ़ाने का सिलसिला शुरू हो गया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और बरामद मूर्तियों के संबंध में पुरातत्व विभाग को जानकारी दे दी है. पुरातत्व विभाग की टीम अब यह जांच करेगी कि यह मूर्ति और भोजपत्र कितने प्राचीन हैं.
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ के 120 मदरसों के टीचर्स को लेकर हुआ बड़ा फैसला, अब उन सबको करना होगा ये काम
ADVERTISEMENT









