UP News: उत्तर प्रदेश के मऊ में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां रोडवेज बस और ई रिक्शा की टक्कर में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं 7 लोग घायल हुए हैं, जिसमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक और घायल सभी ई-रिक्शा सवार ही हैं. मृतकों में 3 महिलाएं शामिल हैं. तो वहीं घायलों में बच्चे भी हैं. बता दें कि ये हादसा शहर के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के दशई पोखरा के पास हुआ है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज इमरजेंसीमें चल रहा है. बताया ये भी जा रहा है कि ई रिक्शा में एक ही परिवार के लोग सवार थे. ये सभी मऊ के पहाड़पुरा के रहने वाले थे. यहां ये रिश्तेदारी में आए थे. बताया जा रहा है कि रोडवेज बस तेज रफ्तार में थी और उसने ई रिक्शा को टक्कर मार दी.
डीएम-एसपी पहुंचे जिला अस्पताल
बता दें कि हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और एसपी समेत तमाम बड़े अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे हैं. इसी के साथ पुलिस ने रोडवेज बस को भी कब्जे में ले लिया है.
ADVERTISEMENT









