उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बिरयानी में लैग पीस मांगना एक युवक को इतना महंगा पड़ गया कि उसकी जान पर बन आई. बताया जा रहा है कि मामूली मांग पर बिरयानी विक्रेता और उसके साथियों ने युवक की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी. घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ADVERTISEMENT
लैग पीस मांगने पर भड़का होटल स्टाफ
यह मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के कैलसा बाईपास स्थित एक होटल का है. जानकारी के अनुसार, एक युवक होटल में बिरयानी खाने गया था. उसने बिरयानी में लैग पीस की मांग की, जिस पर होटल कर्मी भड़क गए. आरोप है कि बिरयानी विक्रेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को लाठी-डंडों और मुक्कों से बुरी तरह पीटा.
मारपीट इतनी भयानक थी कि युवक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई और किसी ने पुलिस को सूचना दी.
इलाज से भी किया गया इनकार
सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. लेकिन यहां भी लापरवाही का आलम देखने को मिला. आरोप है कि अस्पताल कर्मियों ने इलाज से इनकार कर दिया और कहा कि पहले कोतवाली जाकर रिपोर्ट दर्ज कराओ, तभी इलाज होगा. मजबूरन युवक के परिजन थाने भागे, जहां रिपोर्ट लिखवाने के बाद ही अस्पताल ने घायल का इलाज शुरू किया.
पुलिस कार्रवाई पर सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना को 24 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन अब तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है. लोगों ने पुलिस पर दबंगों को बचाने का आरोप लगाया है.
घटना के बाद इलाके में आक्रोश है और लोग सवाल उठा रहे हैं कि “क्या अमरोहा में अब एक लैग पीस मांगना भी किसी की जान पर भारी पड़ सकता है?”
फिलहाल जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं घायल युवक का इलाज जारी है, उसकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: झांसी में 10 साल बाद मायके से लौटी पत्नी ने परिवारवालों संग की पति की जमकर पिटाई, क्या थी वजह?
ADVERTISEMENT









