उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां गैंगरेप पीड़िता सड़क पर दौड़ती हुई पुलिसकर्मियों से बचकर सीधे डीआईजी मेरठ रेंज निधि निठानी के सामने पहुंच गई. पीड़िता ने आरोप लगाया कि खुर्जा नगर पुलिस बाकी आरोपियों को नहीं पकड़ रही है और मामले में लापरवाही बरत रही है. पीड़िता का दौड़ते हुए पुलिसकर्मियों से उलझने और खुद को छुड़ाकर डीआईजी तक पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. बता दें कि घटना के बाद डीआईजी ने पीड़िता की बात सुनी और लापरवाही के आरोप में थाना प्रभारी खुर्जा नगर पंकज राय को लाइन हाजिर कर दिया गया.
ADVERTISEMENT
डीआईजी निरीक्षण के दौरान अचानक पहुंची पीड़िता
गुरुवार को डीआईजी निधि निठानी बुलंदशहर में दो थानों के निरीक्षण के लिए पहुंची थीं. पुलिस लाइन और एसपी ऑफिस का भी निरीक्षण तय था, जिसके चलते पूरे जिले में साफ-सफाई और सजावट की गई थी. जब डीआईजी खुर्जा नगर थाने के निरीक्षण पर पहुंचीं तो उन्होंने भवन में की गई आर्टिफिशल सजावट पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि “सजावट निष्पक्ष विवेचना में होनी चाहिए, अपराध नियंत्रण में गुणवत्ता होनी चाहिए, थाने को सजाने में नहीं.”
निरीक्षण के बाद जब डीआईजी वापस लौट रही थीं तभी अचानक दौड़ती हुई गैंगरेप पीड़िता पुलिसकर्मियों से बचती हुई उनके सामने पहुंच गई. महिला पुलिसकर्मी उसे रोकने की कोशिश करती रहीं लेकिन पीड़िता किसी तरह खुद को छुड़ाकर डीआईजी तक पहुंचने में सफल रही.
पीड़िता ने सुनाई अपनी पीड़ा
पीड़िता ने रोते हुए बताया कि उसके साथ कुछ दिन पहले छह लोगों ने गैंगरेप किया था. पुलिस चार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है लेकिन बाकी दो आरोपी अब भी फरार हैं और खुर्जा नगर पुलिस उन्हें पकड़ने में ढिलाई बरत रही है. पीड़िता ने डीआईजी से कहा कि “मैडम, बाकी दो आरोपियों को भी गिरफ्तार करवाइए…मुझे न्याय चाहिए.” इसके बाद डीआईजी ने उसे भरोसा दिलाते हुए कहा कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
लापरवाही पर लिया एक्शन
पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोपों और वायरल वीडियो के बाद खुर्जा नगर पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए. मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी बुलंदशहर ने तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी पंकज राय को पुलिस लाइन भेज दिया.
एएसपी ने कही ये बात
एएसपी आरए डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि “चार आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं और आरोप पत्र भी भेजा गया है. बाकी दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर कार्रवाई जारी है. थाना प्रभारी पंकज राय को लापरवाही के कारण लाइन हाजिर कर दिया गया है.”
यह भी पढ़ें: लखनऊ में थाना प्रभारी सुनील कुमार ने कई दुकानदारों को लगाए थप्पड़, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे
ADVERTISEMENT









