UP News: पीलीभीत की गोकुलधाम कॉलोनी में सोमवार को ऐसी दर्दनाक खबर सामने आई जिसने हर किसी को रुला दिया. एक घर के बंद बाथरूम के अंदर पति-पत्नी की लाशें मिलीं. मौत का कारण कोई दुश्मनी या हमला नहीं, बल्कि घर में लगा गैस गीजर बना. इस गैस गीजर ने पल भर के अंदर दो जिंदगी खत्म कर दीं.
ADVERTISEMENT
अभी 5 साल पहले ही हुई थी दोनों की शादी
5 साल पहले हरजिंदर सिंह और रेनू सक्सेना ने लव मैरिज की थी. दोनों की कोई संतान नहीं थी. और वे एक-दूसरे का सबसे बड़ा सहारा थे. बताया जा रहा है कि रेनू का हाथ टूटा हुआ था. सोमवार को जब वह बाथरूम में नहाने गईं, तो पति हरजिंदर अपनी पत्नी की मदद करने के लिए अंदर गए थे. हरजिंदर ड्यूटी के लिए पूरी तरह तैयार थे और जूते भी पहन रखे थे. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. ऐसी आशंका है कि गैस गीजर से निकली जहरीली गैस ने चंद मिनटों में दोनों का दम घोंट दिया.
छत पर पड़े कपड़े देख पड़ोसियों को हुआ शक
इस दर्दनाक हादसे का पता तब चला जब रात के समय पड़ोसियों ने देखा कि छत पर कपड़े अभी भी खुले में पड़े हैं. शक होने पर उन्होंने फोन किया लेकिन जब कई बार कॉल करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो लोग घर पहुंचे. दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस को सूचना दी गई और जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का मंजर देख सबकी रूह कांप गई. डीआरडीए कर्मचारी हरजिंदर और उनकी पत्नी रेनू अचेत पड़े थे.
मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और एडिशनल एसपी विक्रम दहिया ने जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस के अनुसार, शुरुआती संकेत गैस लीकेज की ओर इशारा कर रहे हैं. हालांकि, पुलिस हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है.
इस बात पर जरूर दें ध्यान
गैस गीजर चलते समय कार्बन मोनोऑक्साइड नाम की खतरनाक गैस पैदा करता है. यह गैस न तो दिखती है और न ही इसकी कोई स्मेल होती है. लेकिन यह फेफड़ों में ऑक्सीजन को तेजी से खत्म कर देती है. डॉक्टरों का कहना है कि बंद बाथरूम में गैस गीजर चलाना बेहद जोखिम भरा होता है. अगर आप नहाने जा रहे हैं तो इस बात को सुनिश्चित कीजिए कि तब गीजर बंद हो. यानी पानी गरम होने तक आप नहाने की प्रक्रिया शुरू मत कीजिए. ऐसी आशंका है कि जब रेनू नहाने गई होंगी तब बाथरूम में गीजर ऑन रह होगा. यह दर्दनाक हादसा इस बात की नजीर है कि गैस गीजर की जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें: बागपत के अभिषेक की बाथरूम में हो गई मौत, जो गलती उसने की कहीं वो आप भी तो नहीं कर रहे?
ADVERTISEMENT









