हरदोई में भीषण हादसा, मिनी बस की टक्कर से एक ही बाइक पर सवार मां-बेटी समेत 4 की मौत

हरदोई जिले के संडीला इलाके में शनिवार को एक मिनी बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार एक पुरुष,…

प्रशांत पाठक

• 02:32 AM • 15 May 2022

follow google news

हरदोई जिले के संडीला इलाके में शनिवार को एक मिनी बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार एक पुरुष, एक बच्ची और उसकी मां समेत चार लोगों की मौत हो गई. बस में सवार 10 लोग मामूली रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुःख जताया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के उपचार के निर्देश दिए हैं.

पुलिस के अनुसार, हरदोई के संडीला कोतवाली इलाके में हरदोई से लखनऊ की तरफ तेज रफ्तार से जा रही एक निजी मिनी बस बाइक को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई. उन्होंने बताया कि इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक पुरुष, दो महिलाओं व एक बच्ची की मौत हो गई जबकि बस में सवार 10 लोगों को चोटें आई हैं.

हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि हादसे में बाइक सवार आशीष (32), सुषमा ( 25) और उसकी दो वर्षीय बेटी रूही तथा सरला ( 37) की मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि बस के खाई में पलट जाने से उसमें बैठी सवारियों को भी मामूली चोट आई है. पुलिस के अनुसार, शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

हरदोई: आवारा सांड से बाइक की टक्कर, महिला आरक्षी की मौत, गम के साये में परिवार

    follow whatsapp