Firozabad News: फिरोजाबाद के शहरी इलाकों में आवारा सांड और जानवरों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. शहर में हर जगह आवारा पशु घूमते दिखाई दे जाते हैं. वहीं, कई लोगों को आवारा सांड चोटिल कर भी कर चुके हैं. मगर 15 जनवरी को आवारा सांड ने महादेव नगर निवासी 62 साल के मुरारी लाल को जबरदस्त टक्कर मार दी थी. गंभीर अवस्था में मुरारीलाल को आगरा ले जाया गया, जहां गुरुवार को उनकी मौत हो गई. मुरारी लाल की मौत के बाद इलाके के लोग आक्रोशित हैं.
ADVERTISEMENT
नगर निगम ने अब आवारा जानवरों को पकड़ने के लिए टीम को लगाया है. टीम जगह-जगह जाकर आवारा सांडा को पकड़ रही है. मगर सवाल ये है कि जब तक किसी की मौत ना हो जाए तब तक नगर निगम प्रशासन क्यों सोता रहता है? फिलहाल बुजुर्ग की मौत के बाद महादेव नगर के लोगों में नगर निगम के प्रति गुस्सा है. लेकिन नगर निगम के अधिकारी मीडिया से इस विषय में बात करने को तैयार नहीं है.
मृतक के ब्रजेन्द्र नामक परिजन ने कहा, “मुरारी लाल हमारे बड़े भैया लगते हैं. यहां पर सांड ने कई लोगों को टक्कर मार रहे हैं. मुरारी लाल को भी टक्कर मार दी उनकी, आज (गुरुवार) मौत हो गई है.”
फिरोजाबाद: लड़की पैदा हुई तो पत्नी की चाहत को पूरी करने के लिए युवक ने बच्चे का किया अपहरण
ADVERTISEMENT
