उत्तर प्रदेश के देवरिया के सलेमपुर तहसील में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर दिव्या मित्तल लेखपाल व कानूनगो पर नाराज हो उठीं.जिला मजिस्ट्रेट (DM) दिव्या मित्तल ने सलेमपुर तहसील में ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर लेखपाल और कानूनगो को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान उन्होंने गुस्से में दोनों अधिकारियों को निलंबन और जेल भेजने तक की चेतावनी दे डाली. इसके साथ ही उन्होंने SDM और तहसीलदार को भी भूमि पैमाइश दो दिन के अंदर कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को निर्देशित किया. दिव्या मित्तल के इस तेज-तर्रार अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
क्या है मामला?
दरअसल, यह मामला सलेमपुर तहसील के भीमपुर गांव से जुड़ा है. यहां ग्राम प्रधान धनंजय यादव ने 15 जून को तहसील में एक प्रार्थना पत्र देकर ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जे और सड़क सीमांकन की शिकायत दर्ज की थी. लेकिन इस शिकायत पर लंबे समय तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में उन्होंने शनिवार को समाधान दिवस के मौके पर इस मुद्दे को DM दिव्या मित्तल के सामने उठाया. इसके तुरंत बाद लेखपाल आनन-फानन में 6 जुलाई को भूमि पैमाइश की तारीख लिखनी शुरू की. यह देखते ही दिव्या का गुस्सा फूट पड़ा.
फायर मोड में दिखीं दिव्या मित्तल
उन्होंने तीखे लहजे में कहा, 'तमाशा बना के रखा है... एसडीएम आप पूरे मैटर की जांच करें और रिपोर्ट दें. कल का डेट तुमने अभी लगाया है तो कल जाकर सारी पैमाइश करके बताओगे... दोबारा इस तरह की हरकत मत करिएगा, मेरे सामने बता रहे हैं... सच्ची में जेल भेज दूंगी आप लोगों को. बता दें कि दिव्या मित्तल ने SDM और तहसीलदार को सख्त हिदायत दी कि वे इस मामले की गहन जांच करें और दो दिन के अंदर पूरी रिपोर्ट दें. दिव्या मित्तल के इस तेज तर्रार अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके साथ ही लोग उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
कौन हैं दिव्या मित्तल?
दिव्या मित्तल उत्तर प्रदेश कैडर की 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. वह देवरिया के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात होने से पहले मिर्जापुर, संत कबीर नगर जिले के डीएम के रूप में कार्यरत थीं. अपने पहले कार्यकाल में उन्होंने बरेली विकास प्राधिकरण के वीसी के रूप में काम किया. इसके साथ ही वह संयुक्त एमडी, यूपीएसआईडीए, सीडीओ गोंडा और एसडीएम मवाना और सिधौली (सीतापुर) रह चुकी हैं. नीति आयोग में सहायक सचिव के रूप में उन्होंने अपनी सेवाएं दी हैं.
ये भी पढ़ें: 38 साल के शादीशुदा मुकीम का 37 साल की शबनम से चल रहा था अफेयर फिर उसे क्यों रेत डाला?
ADVERTISEMENT
