पटना से आनंद विहार जा रही स्पेशल ट्रेन से बुधवार सुबह एक महिला की अचानक गिरने से मौत हो गई. मृतिका की पहचान आरती यादव के रुप में हुई है. आरती यादव की मौत का जिम्मेदार परिजनों ने टीटी संतोष कुमार को ठहराया है. आरती के परिजनों के मुताबिक वह दवा लेने के लिए दिल्ली जा रही थी. लेकिन गलती से दूसरी ट्रेन में बैठ गई. इस बीच आरती का विवाद टीटी संतोष कुमार से हुआ. इस दौरान आरती चलती ट्रेन से कूद गई जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि आरती के जीजा अनिल कुमार का कहना है कि टीटी ने आरती को धक्का देकर गिराया है.
ADVERTISEMENT
टीटी ने धक्का देकर ट्रेन से फेंका?
आरती यादव कानपुर की रहने वाली है. आरती का पति अजय यादव नौसेना में नौकरी करता है जो इस समय चेन्नई में तैनात हैं. आरती के जीजा अनिल कुमार ने बताया कि वह दवा लेने के लिए दिल्ली जा रही थी. उसकी ट्रेन का रिजर्वेशन भी था. लेकिन वह गलती से दूसरी ट्रेन में चढ़ गई. इस दौरान वह पटना से आनंद विहार जा रही एक स्पेशल ट्रेन के एस 11 कोच के सीट नंबर चार पर बैठ गई. जैसे ही ट्रेन अर्थन रेलवे स्टेशन के पास पहुंची वैसे ही टीटी संतोष कुमार ने आरती से टिकट दिखाने को कहा. लेकिन ट्रेन का टिकट नहीं होने पर उसका टीटी के साथ विवाद शुरू हो गया. आरोप है कि इस दौरान टीटी ने आरती का सारा समान चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया और फिर उसे भी धक्का दे दिया जिससे उसकी मौत हो गई.
कौन थी आरती यादव
आरती के जीजा ने आगे बताया कि मृतिका का पति अजय यादव नौसेना में नौकरी करता है. वह फिलहाल चेन्नई में तैनात है. आरती यादव भोगनीपुर पुखरायां कानपुर देहात की रहने वाली है. मृतक आरती का पोस्टमार्टम कराया गया है. रेलवे जीआरपी को टीटी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की शिकायत की गई है.
रेलवे सीओ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा तहरीर प्राप्त हो गई है. तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. इसमें जो दोषी होगा विवेचना के आधार पर कार्यवाही की जाएगी. अनिल कुमार के द्वारा आरोप लगाया गया है की धक्का देकर ट्रेन से गिराया गया है.'
ये भी पढ़ें: यूपी में होमगार्ड की 41424 पदों पर भर्ती का एग्जाम कब होगा? कुछ ऐसा हो सकता है परीक्षा का शेड्यूल
ADVERTISEMENT









