उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां नगरा थाना अंतर्गत वीर चंद्रहास नगर के रहने वाले अंकुर सिंह ने आत्महत्या कर ली है. इस दौरान अंकुर ने एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया है जिसमें उसने गांव के कुछ लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया है. वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अंकुर ने बताया कि गांव के उमेश कनोजिया और उसके परिवार के लोग उससे एक झगड़े का सुलह करने के लिए 2 लाख रूपये की मांग कर रहे थे. इससे परेशान होकर अंकुर ने अपनी जान दे दी.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
अंकुर सिंह ने 1 सितंबर को एक वीडियो बनाया है. इस वीडियो में वह कहता हुआ सुना जा सकता है कि गांव के उमेश कनौजिया, मुकेश कनौजिया और लालसा कनौजिया उसे लगातार धमकी दे रहे हैं. अंकुर का आरोप है कि ये लोग एक पुराने जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए उससे 2 लाख रुपये की मांग कर रहे थे और पैसे न देने पर उसे SC/ST एक्ट के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे थे. इस धमकी से परेशान होकर अंकुर ने 2 सितंबर को आत्महत्या कर ली. अंकुर के पिता ललित सिंह ने नगरा थाने में इन आरोपों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
पुराना विवाद बना वजह
पुलिस के मुताबिक, पिछले साल दिसंबर में अंकुर सिंह और इन लोगों के बीच जमीन पर पुआल रखने को लेकर एक विवाद हुआ था. इस विवाद में अंकुर को मारा-पीटा गया था जिसका मुकदमा अभी भी कोर्ट में चल रहा है. आरोप है कि इसी विवाद को लेकर उमेश कनौजिया, मुकेश कनौजिया और लालसा कनौजिया उससे केस की सुलह करने के लिए दो लाख की मांग कर रहे थे. इस दौरान अंकुर ने कनौजिया परिवार के किस बुआ पर भी उसे टारगेट करने का आरोप लगाया है. वीडियो में अंकुर ने बताया कि उसके पास पैसे नहीं हैं और पिता जी की जमीन को बेचकर पैसा देना उसे ठीक नहीं लग रहा है. वीडियो में अंकुर बता रहा है कि वह अंदर से बहुत दुखी है. इस वायरल वीडियो में अंकुर सिंह बेहद दुखी और परेशान नजर आ रहा हैं. इसके साथ ही उसने अपनी जाति के लोगों से भी अपील की कि वे ऐसे झूठे आरोपों से बचें क्योंकि इससे चरित्र पर दाग लगता है जो कभी नहीं मिटता. पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. फिलाहाल मामले की जांच जारी है.
ADVERTISEMENT
