UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा से दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां कुछ दिन पहले अभिषेक नाम के शख्स की मौत हुई थी. अभिषेक की मौत के दुख से परिजन उबर ही रहे थे कि अब अभिषेक की बहन शिखा ने भी अपने साथ कुछ ऐसा कर लिया, जिससे सभी लोग सन्न रह गए.
ADVERTISEMENT
दरअसल शिखा ने भी अपने चचेरे भाई अभिषेक के जाने के गम में ये दुनिया छोड़ दी. उसने भी अपने घर में मौत को गले लगा लिया. फिलहाल परिजनों में शिखा की मौत के बाद कोहराम मच गया है. बेटे अभिषेक की मौत के गम से उबर रहा परिवार बेटी शिखा के इस कदम के बाद फिर टूट गया है.
‘अब जीने की इच्छा नहीं है…’
ये दर्दनाक मामला बांदा के बबेरू कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां परास गांव की रहने वाली एक शिखा नाम की 19 साल की युवती का शव उसके घर पर लटका हुआ मिला. जिस समय शिखा ने ये कदम उठाया, उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था. सभी परिजन खेत में काम करने गए थे.
जब परिजन लौटे तो उन्होंने शिखा को लटकते हुए देखा. इस दौरान पूरे गांव में हड़कंप मच गया. युवती ने अपना आखिरी नोट अपने हाथ पर ही लिखा है. उसने हाथ पर लिखा है कि उसे अब जीने की इच्छा नहीं है. युवती ने अपनी आखिरी इच्छा ये भी बताई है कि जहां अभिषेक का अंतिम संस्कार किया गया था, उसके बराबर में ही उसका भी अंतिम संस्कार किया जाए.
शिखा के इस कदम के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजन बेटी के इस कदम के बाद टूट गए हैं. कुछ ही महीनों के अंदर परिवार ने अभिषेक और शिखा को खो दिया है. फिलहाल युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. परिवार का कहना है कि अपने चचेरे भाई अभिषेक की मौत के बाद से ही शिखा उदास रहने लगी थी.
पुलिस ने ये बताया
इस मामले को लेकर सौरभ सिंह (DSP बांदा) ने बताया, युवती ने जान दी थी. सामने आया है कि कुछ दिन पहले उसके भाई की मौत हुई थी. इसका उसको गहरा सदमा लगा था. शव को कब्जे में लेकर, उसका पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
