UP News: ललितपुर जिले के जाखलौन की रहने वाली स्थानीय बुंदेली लोक गायिका 35 साल की राधा अहिरवाल अपने 2 बच्चों के साथ किराए के मकान में रहती थीं. पति इंदौर में रहकर मजदूरी करते थे. राधा लोक गीतों के माध्यम से लोक संस्कृति को आगे भी बढ़ा रही थीं और अपने घर की आर्थिक स्थिति भी संभाल रही थीं. मगर अब राधा अहिरवाल की बॉडी उनके ही घर में मिली हैं.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि राधा ने खुद ही अपनी जान दी है. इस घटना के पीछे जो कहानी सामने आई है, वह काफी शर्मनाक है. दरअसल राधा ने ये कदम इसलिए उठाया, क्योंकि उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई गई और उनका अपमान किया गया. शर्मनाक बात ये भी है कि उनके साथ ये सब एक कार्यक्रम के दौरान हुआ.
ये भी पढ़ें: झांसी फर्स्ट फीमेल ऑटो ड्राइवर अनीता को कनपटी पर मारी गई गोली, जो उसके गले तक पहुंची फिर 7 सालों के संबंध की बात पता चली
राधा अहिरवाल के साथ क्या हुआ?
अपने साथ ये सनसनीखेज कदम उठाने से पहले राधा ने अपने बेटे को फोन किया और कहा कि रविवार रात हुए एक कार्यक्रम में उसका काफी अपमान किया गया है. कार्यक्रम में मिले पैसे भी उससे छीन लिए गए हैं.
राधा ने कहा कि इस अपमान से वह काफी परेशान और आहत हैं. ऐसे में वह दुनिया छोड़ने जा रही हैं. यह बात सुनकर उनका बेटा भागकर घर पहुंचा, लेकिन तब तक उन्होंने फांसी लगा ली थी. बेटे ने फांसी के फंदे से अपनी मां को उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
पुलिस ने ये बताया
इस मामले को लेकर (सीओ सदर) अजय कुमार ने बताया, राधिका अहिरवार ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दी है. शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है. जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT









