कमरे में गला कटा हुआ पड़ा था बसीर! फिर पता चला उसकी पत्नी शमा और भतीजे के हत्यारे इश्क की ये कहानी

UP News: कानपुर देहात की रहने वाली शमा परवीन ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने खुद ही अपना गला काट लिया और सुसाइड कर ली. मगर पुलिस जांच में शर्मनाक कहानी निकल कर सामने आई.

UP News

तनुज अवस्थी

05 Jan 2026 (अपडेटेड: 05 Jan 2026, 03:27 PM)

follow google news

UP News: 27 दिसंबर की रात कानपुर देहात के अमरौधा कस्बे के कटरा मोहल्ला में रहने वाले 42 साल के बसीर का गला रेता हुआ शव, उनके अपने ही घर पर मिला. पत्नी शमा परवीन ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने खुद का गला काटकर सुसाइड कर ली है. पुलिस शुरू से ही मामले को संदिग्ध मान रही थी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भी भेज दिया, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद पुलिस मामले की गंभीरता से जांच करने लगी.

यह भी पढ़ें...

अब पुलिस ने 8 दिन बाद इस केस का खुलासा किया है. पुलिस ने मर्डर केस का खुलासा करते हुए जो कहानी बताई है, उसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है और रिश्तों की मर्यादाओं को भी तोड़कर रख दिया है. दरअसल बसीर की हत्या उसके भतीजे ने ही की थी, क्योंकि उसके भतीजे के अपनी चाची यानी बसीर की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे.

ये भी पढ़ें: बाइक पर जा रहे मुन्ना और अमिताभ यादव संग जो हुआ, देखने वाले खौफ में आए, दोनों के सिर 50 मीटर दूर रोड पर पड़े मिले

चाची-भतीजे ने मिलकर चाचा का गला काट डाला

पुलिस जांच में सामने आया है कि प्रेम संबंधों में बाधक बने चाचा की चाची और उसके भतीजे ने मिलकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने मोबाइल सीडीआर और सख्त पूछताछ के बाद पूरा केस खोल दिया.

दरअसल पुलिस ने मृतक की पत्नी की कॉल रिकॉर्ड खंगाली तो सामने आया कि वह अपने भतीजे से काफी बात करती है. इसके बाद पुलिस ने शमा परवीन से पूछताछ करनी शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने उसके भतीजे चांदबाबू के हाथ में भी गहरे जख्म का निशान देख लिया था. ऐसे में वो भी पुलिस की नजर में था.

पूछताछ में सारी कहानी सामने आ गई. पुलिस के मुताबिक, शमा परवीन और मृतक के भतीजे समर समीम उर्फ चांदबाबू के बीच करीबियां थीं. इसका मृतक विरोध करता था. इस दौरान मृतक का बच्चों के इलाज के लिए रुपयों का भी विवाद चल रहा था. इस बीच मृतक की पत्नी ने प्रेमी भतीजे के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रच डाली. घटना वाली रात पड़ोस में कार्यक्रम होने का फायदा उठाकर चाची-भतीजे ने मिलकर मृतक का चाकू से गला काट दिया और उसकी हत्या कर डाली.

हत्या करते हुए चांदबाबू के हाथ में लग गई थी चोट

हत्या के बाद चाकू तोड़ने के दौरान चांदबाबू के बाएं हाथ में गंभीर चोट लग गई. इस चोट ने भी पुलिस को आरोपी तक पहुंचाया. जब पुलिस ने चांदबाबू से हाथ की चोट के बारे में सख्ती से पूछा तो वह भी टूट गया और अपराध कबूल कर लिया.

इस पूरे मामले को लेकर (सीओ) संजय वर्मा ने बताया, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोर्ट में पेश करके, दोनों को जेल भेज दिया गया है. हत्याकांड में इस्तेमाल हुए चाकू को भी आरोपियों की निशानदेही पर बरामद किया गया है.

    follow whatsapp