बाइक पर जा रहे मुन्ना और अमिताभ यादव संग जो हुआ, देखने वाले खौफ में आए, दोनों के सिर 50 मीटर दूर रोड पर पड़े मिले
UP News: आजमगढ़ के मुन्ना यादव और अमिताभ यादव के साथ जो हुआ, उसने लोगों को डरा दिया. दोनों के सिर सड़क पर कटकर गिर गए. जिसने भी ये देखा, वो खौफ में आ गया.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: आजमगढ़ के गंभीरपुर गांव के रहने वाले पूर्व प्रधान संतोष यादव का बेटा मुन्ना यादव और संदीप यादव का बेटा अमिताभ यादव बाइक पर सवार होकर गंभीरपुर थाना स्थित बाजार की तरफ जा रहे थे. मगर यहां दोनों के साथ जो हुआ, जिस तरह से दोनों की मौत हुई, उसने लोगों की चीख निकाल दी और देखने वालों की रूह तक कांप गई.









