उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमद नगर इलाके में एक बुर्कानशीं महिला के साथ सड़क पर खुलेआम छेड़खानी की गई. महिला अपने बच्चे के साथ पैदल चल रही थी, तभी एक बाइक सवार मनचला युवक आया और उसे जबरदस्ती किस कर फरार हो गया. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब वीडियो वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
वीडियो वायरल, पुलिस हरकत में
20 मई की इस घटना में देखा जा सकता है कि महिला अपने बच्चे के साथ सड़क पर चल रही थी. तभी सामने से तेज रफ्तार में एक बाइक सवार युवक आता है और अचानक महिला के पास आकर जबरन किस करता है. महिला एकदम से चौंक जाती है और चीखते हुए युवक को गालियां देती है, लेकिन तब तक आरोपी तेज रफ्तार में भाग जाता है.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई है. मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा, 'घटना का संज्ञान ले लिया गया है. वीडियो में दिख रहे आरोपी की पहचान की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'
मेरठ की इस घटना ने एक बार फिर से महिलाओं की सड़कों पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. जिस तरह से दिनदहाड़े, सार्वजनिक स्थान पर एक महिला के साथ ऐसा दुस्साहस किया गया, वह कानून व्यवस्था और सामाजिक मूल्यों दोनों के लिए खतरे की घंटी है.
ADVERTISEMENT









