लात मारी, दौड़ाया...जब गांव की सैर पर निकला 7 फीट का मगरमच्‍छ, बिजनौर से आया हैरान करने वाला वीडियो

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक विशालकाय मगरमच्छ गांव में घुस आया.

Bijnor Crocodile

ऋतिक राजपूत

07 Aug 2024 (अपडेटेड: 07 Aug 2024, 08:20 PM)

follow google news

Bijnor Crocodile Viral Video : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक विशालकाय मगरमच्छ गांव में घुस आया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मगरमच्छ गांव की गलियों में टहलते हुए नजर आ रहा है. हैरत की बात ये है कि जहां मगरमच्छ को देखने के बाद कुछ लोग सहम गए, वहीं कुछ ऐसे भी थे जो मगरमच्छ से खिलवाड़ कतर रहे थे. 

यह भी पढ़ें...

गांव में घुसा विशालकाय मगरमच्छ

बता दें कि ये पूरा मामला बिजनौर के नांगल सोती गांव का है. यहां उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव के लोगों ने तड़के गली में विशालकाय मगरमच्छ को देखा.  जिससे लोग घबरा गए है और अपने घरों की  सारी खिड़की दरवाजों को बंद कर बैठ गए. मगरमच्छ सुबह पांच बजे के करीब ही गांव में आ गया था और उसे देखते ही गांव के कुत्ते जोर-जोर से भोंकने लगे. वहीं कुत्तों के भोंकने के बाद लोगों को ये पता चला कि गांव में मगरमच्छ आ गया है. 

गांव की गली में मगरमच्छ को देख ग्रामीणों की भीड़ लग गई.  कई गांव वाले तो  मस्ती में आकर इसका वीडियो बनकार सोशल  मीडिया पर डाल दिया है. जहां मगरमच्छ बेखौफ होकर गांव की गलियों में  तसल्ली से घूम रहा है और उसके चेहरे पर कोई डर भी नहीं दिख रहा है . फौरन वन विभाग को सूचना दी गई. वन विभाग की टीम 2 घंटे बाद मौके पर पहुंची, जिसने मगरमच्छ को रेस्क्यू किया. ग्रामीणों की माने तो गांव के निकट तालाब से निकलकर मगरमच्छ आबादी में पहुंच गया था.

    follow whatsapp