सुबह 10:10 बजे बांदा DM जे रीभा पहुंचींं विकास भवन, 11 अफसर और 35 कर्मी मिले गायब तो उन्होंने दे दिया ये आदेश  

UP News: बांदा में DM जे रीभा ने मारा छापा, 11 जिला स्तरीय अफसर और 35 कर्मचारी ऑफिस से नदारद मिले. सीएम योगी के निर्देशों की अनदेखी पर DM ने सभी का एक दिन का वेतन काटने और विभागीय जांच के आदेश दिए.

Banda DM J Reebha

सिद्धार्थ गुप्ता

11 Dec 2025 (अपडेटेड: 11 Dec 2025, 11:48 AM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने अफसरों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वह सुबह 10 से 12 बजे तक अपने-अपने ऑफिस में लोगों की समस्यायों को सुनें और उनका तुरंत निस्तारण करें. मगर बांदा जिले के अफसरों और कर्मचारियों ने इन निर्देशों को ढंग से पालन नहीं किया. जब जिलाधिकारी जे रीभा अचानक सुबह 10:10 बजे निरीक्षण के लिए विकास भवन पहुंचीं तो पोल खुल गई. यहां 11 जिला स्तरीय अधिकारियों के अलावा 35 विभागीय कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं मिले. यह देख डीएम का पारा चढ़ गया. उन्होंने तुरंत सभी की सैलरी काटने के साथ विभागीय जांच के आदेश दे दिए. 

यह भी पढ़ें...

इन विभागों के अफसरों का कटेगा वेतन

डीएम जे रीभा के सूचना विभाग ने देर शाम ऑफिसियल प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि आज डीएम जे रीभा सुबह 10:10 मिनट पर विकास भवन पहुचीं. निरिक्षण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी DPRO, समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांजन अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण, रेशम विकास अधिकारी, उपदुग्ध अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सहित कुल 11 अफसर और इन्हीं के विभाग के 35 कर्मचारी लापता मिले. डीएम ने सभी अफसरों और कमर्चारियों का एक-एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं और स्पष्टीकरण तलब किया है. साथ ही चेतावनी दी कि अगर दोबारा निरीक्षण के दौरान अफसर और कर्मचारी नदारद मिले तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी. 

डीएम ने साफ शब्दों में दी ये चेतावनी

डीएम ने अफसरों को चेताया है कि सरकार के कड़े निर्देश हैं कि सभी अफसर 10 से 12 बजे के बीच अपने कार्यालय में मौजूद रहकर जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे. ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी. इसके पहले अभी कुछ दिन पहले डीएम ने जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया था, जहां कई जिम्मेदार डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ लापता मिले, जिस पर भी डीएम ने कार्रवाई की थी. 

ये भी पढ़ें: बांदा की रागिनी 2 साल पहले हुई गायब, पिता ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का केस भी करा दिया, अब यहां जिंदा मिली

    follow whatsapp