बागपत डीएम IAS अस्मिता लाल ने प्लास्टिक ड्रम - टायरों से बनवाया स्ट्रीट डॉग्स के लिए शेल्टर होम! क्या है इनकी कहानी?

बागपत डीएम अस्मिता लाल 2015 बैच की IAS अधिकारी हैं. इस बीच वह एक अनोखे काम को लेकर चर्चा में हैं. DM अस्मिता लाल ने बेसहारा और सर्दी से ठिठुरते हुए स्ट्रीट डॉग्स के लिए एक स्पेशल शेल्टर होम तैयार करवाया है.

DM Asmita Lal

मनुदेव उपाध्याय

04 Dec 2025 (अपडेटेड: 04 Dec 2025, 01:06 PM)

follow google news

बागपत जिले की DM अस्मिता लाल कि गिनती यूपी के तेज-तर्रार अधिकारियों में होती है. अस्मिता लाल 2015 बैच की IAS अधिकारी हैं. इस बीच वह एक अनोखे काम को लेकर चर्चा में हैं. DM अस्मिता लाल ने बेसहारा और सर्दी से ठिठुरते हुए स्ट्रीट डॉग्स के लिए एक स्पेशल शेल्टर होम तैयार करवाया है. लेकिन इस शेल्टर होम की खास बात यह है कि इसे किसी महंगे सामान से नहीं पुराने प्लास्टिक के ड्रमों और बेकार टायरों के इस्तेमाल से बनाया गया है. इन शेल्टर होम्स के अंदर गद्दे भी लगाए गए हैं ताकि ठंड से बेजुबानों को राहत मिल सके. ऐसे में DM की इस पहल की अब हर तरफ सराहना हो रही. ऐसे में आइए जानते हैं कि जिलाधिकारी अस्मिता लाल की पूरी कहानी.

यह भी पढ़ें...

कौन हैं IAS अस्मिता लाल

2015 बैच की IAS अधिकारी अस्मिता लाल दिल्ली की रहने वाली हैं. लोकसभा के पूर्व सदस्य रहे श्याम सुंदर लाल IAS अस्मिता लाल के नाना थे. अस्मिता लाल ने मुंबई विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में ग्रेजुएशन किया है. वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन उन्होंने जेएनयू के लोक नीति एवं प्रबंधन से किया है. अस्मिता ने अपने तीसरे प्रयास में UPSC में 454वीं रैंक हासिल की थी. जबकि दूसरे प्रयास में वे भारतीय रेलवे लेखा सेवा (Indian Railway Accounts Service Officer) के लिए चयनित हुई थीं.

2025 में मिली बागपत जिले की जिम्मेदारी

18 जनवरी 2025 शनिवार को अस्मिता लाल ने बागपत के 31वें जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया था. जिले का पदभार संभालते ही उन्होंने प्रशासनिक प्राथमिकताओं के साथ मानवीय पहल को भी अपने कार्यक्षेत्र का हिस्सा बनाया. इस दौरान उन्होंने बेसहारा जानवरों के लिए शेल्टर हाउस,  परिंदों के लिए बर्ड टॉवर और गरीब परिवारों के लिए कम किराए पर बर्तन बैंक जैसी योजनाओं की शुरुआत की. बता दें कि IAS अस्मिता लाल ने एक ऐसी IAS अधिकारी हैं जिन्होंने मरने के बाद नेत्रदान करने का संकल्प लिया है. फिलहाल वह बागपत में स्ट्रीट डॉग्स के लिए पुराने प्लास्टिक के यूज से बनाए गए शेल्हर होम्स को लेकर चर्चा में हैं.

ये भी पढ़ें: ताजमहल की खूबसूरती ही आगरा का श्राप, इसकी वजह से नौजवान बेरोजगार... BJP सांसद राजकुमार चाहर ने संसद में की ये मांग

 

 

    follow whatsapp