आगरा: ग्रीन गैस की पाइप लाइन में आग लगी, दो लोग झुलसे, आपूर्ति बाधित

आगरा के दयालबाग क्षेत्र के नगला बूढ़ी में सोमवार सुबह तेज आवाज के साथ ग्रीन गैस की पाइप लाइन में आग लग गई. इस दुर्घटना…

यूपी तक

• 03:17 AM • 12 Apr 2022

follow google news

आगरा के दयालबाग क्षेत्र के नगला बूढ़ी में सोमवार सुबह तेज आवाज के साथ ग्रीन गैस की पाइप लाइन में आग लग गई. इस दुर्घटना में दो लोग झुलस गए हैं और घरों में गैस आपूर्ति बाधित हो गई है.

यह भी पढ़ें...

दुर्घटना के संबंध में संजय प्लेस दमकल विभाग के प्रभारी राहुल गौतम ने बताया कि तीन दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर पाइप लाइन में लगी आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में पीएनजी की पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके कारण घरों में गैस की आपूर्ति बाधित हुई.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नगला बूढ़ी में सोमवार को एक टेलीफोन कंपनी की केबल डाली जा रही थी, उसी दौरान पीएनजी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें आग लग गई. दमकल विभाग को आग लगने की सूचना सुबह साढ़े आठ बजे (8:30) मिली.

राहुल गौतम ने बताया कि पाइप लाइन में आग लगने की घटना में सुमित (20) और रीतेश (12) झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंन बताया कि सुमित की हालत गंभीर बनी हुई है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

आगरा पुलिस ने इनामी दो बदमाशों को मुठभेड़ में यूं किया अरेस्ट, 27 लाख रुपये भी किए बरामद

    follow whatsapp