आयुष यादव हत्याकांड में शूटर्स के हाफ एनकाउंटर से कुछ घंटे पहले 2 गाड़ियों से सरेंडर करने पहुंच गया रोबिन सिंह, वो और उसकी बहन ये बोले

UP News: आयुष यादव हत्याकांड में रोबिन सिंह का सरेंडर हो चुका है. उसके बाद पुलिस ने शूटर्स का हाफ एनकाउंटर भी किया है. कुछ आरोपी फरार हैं. मगर ये पूरा मामला अब काफी चर्चाओं में आ गया है.

UP News

यूपी तक

21 Dec 2025 (अपडेटेड: 21 Dec 2025, 06:57 PM)

follow google news

यह भी पढ़ें...

UP News: उत्तर प्रदेश के बलिया में हुए आयुष यादव हत्याकांड में अब पुलिस ने शूटर्स का हाफ एनकाउंटर भी कर दिया है. पुलिस का कहना है कि आयुष के सीने और जांघ में नीतीश यादव, आशीष यादव और दिलीप यादव ने ही गोलियां चलाई थी. ये ही तीनों बाइक पर आए थे और घर के बाहर टहल रहे 25 साल के आयुष पर गोलियां बरसा दी थी. अब इस एनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया पर हत्याकांड के मास्टरमाइंड माने जा रहे रोबिन सिंह का सरेंडर चर्चाओं में आ गया है.

बता दें कि आयुष यादव हत्याकांड की साजिश राज वर्मा, पवन सिंह और रोबिन सिंह ने ही रची थी. पुलिस के मुताबिक, नीतीश यादव, आशीष यादव और दिलीप यादव शूटर्स हैं और इनके जरिए ही आयुष यादव को मरवाया गया था. राज वर्मा और पवन सिंह अभी तक फरार हैं. मगर रोबिन सिंह ने सरेंडर कर दिया है. अब उसका ये सरेंडर ही सवालों में आ गया है.

रोबिन सिंह का सरेंडर

बता दें कि रोबिन सिंह ने अचानक मऊ थाना कोतवाली में रात के समय सरेंडर कर दिया. उसकी छोटी बहन रोबिन को थाने लेकर पहुंची. सरेंडर के दौरान रोबिन सिंह का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में रोबिन सिंह कह रहा है कि उसे फर्जी केस में फंसाया जा रहा है. इसलिए वह सरेंडर करने जा रहा है. वीडियो में वह ये भी कहता हुआ दिख रहा है कि अगर उसे कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मेदारी बलिया-मऊ पुलिस की होगी.

दरअसल जब रोबिन सिंह ने सरेंडर किया, उसके कुछ ही घंटे बाद बलिया पुलिस ने आयुष हत्याकांड में शामिल शूटर्स का हाफ एनकाउंटर कर दिया. ऐसे में रोबिन सिंह के सरेंडर पर अब सवाल उठाए जा रहे हैं. बता दें कि रोबिन सिंह ने डबल मर्डर केस में सरेंडर किया है. उसके खिलाफ मऊ में सुमित कुमार नाम के युवक की हत्या का भी आरोप है.

रोबिन सिंह की बहन ने ये बताया

बता दें कि रोबिन सिंह की छोटी बहन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उसकी बहन कर रही है, वह अपने बड़े भाई को लेकर कोतवाली आई है. वह सरेंडर कर रहा है. उसकी बहन वीडियो में कह रही है, मेरा भाई लखनऊ में ठेके का काम करता है. उसका विवाद हुआ था. उससे कुछ लोग जलते हैं. उसे फंसाया जा रहा था. पुलिस प्रशासन उसके परिवार और रिश्तेदारों को प्रताड़ित भी कर रहा था. इसलिए वह अपने भाई को लेकर मऊ कोतवाली में आई है और भाई का सरेंडर करवाया है.

रोबिन की बहन वीडियो में ये भी कह रही है कि उसे डर था कि पुलिस उसके भाई का एनकाउंटर नहीं कर दे. उसके भाई को 2-2 हत्याकांड में फंसाया जा रहा है.

नीचे दिए गए वीडियो में पूरा सारी कहाना जानिए

    follow whatsapp