UP News: सोशल मीडिया के इस दौर में क्या सच है और क्या झूठ, इसे कभी-कभी पढ़े लिखे लोग भी नहीं समझ पाते. यहां फेक आईडी और मैसेज का ऐसा जंजाल फैला हुआ है, जिसमें अच्छे-अच्छे लोग भी फंस जाते हैं. इस बार इंस्टाग्राम की फेक आईडी के चक्कर में उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बड़ा कांड हो गया. इस चक्कर में निकाह से 18 घंटे पहले ही दुल्हन बनने जा रही नाजिश की खुशियां दुख में बदल गईं और उसके परिवार में तनाव फैल गया. दरअसल नाजिश का निकाह जिस रियाजुद्दीन अंसारी के साथ होना था, उसको निकाह से 18 घंटे पहले फर्जी आईडी से नाजिश को लेकर मैसेज आने शुरू हो गए और फिर निकाह से पहले ही यहां भारी बवाल मच गया.
ADVERTISEMENT
क्या हुआ यहां?
नाजिश की शादी नगीना के रहने वाले रियाजुद्दीन अंसारी के साथ तय हुई. नाजिश भी नगीना स्थित एक गांव की रहने वाली थी और उसके पिता दिल्ली में कारोबार करते थे. निकाह से पहले होने वाली सभी रस्में हो चुकी थी. अब दोनों परिवारों को निकाह के दिन का इंतजार था. 24 नवंबर को रियाजुद्दीन बारात लेकर दुल्हन के घर आने वाला था. दुल्हन के परिवार की तरफ से दहेज का सारा सामान पहले ही दूल्हे के घर पर भेज दिया था.
18 घंटे पहले आने शुरू हो गए मैसेज
निकाह की सारी तैयारियां, बारात के स्वागत की तैयारियां दुल्हन के परिवार ने पूरी कर ली थी. उनके लाखों रुपये खर्च हो चुके थे. तभी निकाह से 18 घंटे पहले रियाजुद्दीन अंसारी के इंस्टाग्राम पर कुछ मैसेज आने लगे. ये मैसेज उसकी दुल्हन नाजिश को लेकर थे. मैसेज में दूल्हे को धमकी भी दी गई कि अगर वह बारात लेकर दुल्हन के यहां आया तो उसके लिए ये अच्छा नहीं होगा.
बता दें कि दूल्हा पक्ष 23 नवंबर के दिन ही दुल्हन के घर पहुंच गया और पूरे मामले की जानकारी दी. दुल्हन पक्ष ने साफ कहा कि ये फर्जी मैसेज हैं और कोई ये रिश्ता खत्म करना चाहता है. दुल्हन पक्ष ने दूल्हा पक्ष को समझाने की काफी कोशिश की. उन्होंने यहां तक बोला कि दोनों परिवार मिलकर फेक आईडी बनाने वाले को पकड़ते हैं. मगर दूल्हा पक्ष नहीं माना. इस दौरान दूल्हे पक्ष ने दुल्हन के चरित्र को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए, जिसपर दुल्हन पक्ष भड़क गया. इसके बाद दूल्हा पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया.
दुल्हन ने की जिंदगी खत्म करने की कोशिश
बताया जा रहा है कि रिश्ता खत्म होने के बाद दुल्हन अंदर से टूट गई. वह काफी परेशान हो गई. इस दौरान उसने अपनी जिंदगी खत्म करने की भी कोशिश की. किसी तरह से परिवार ने उसे संभाला और उसे रोका. दुल्हन पक्ष का कहना है कि उन्होंने जो दहेज का सामान दूल्हा पक्ष को दिया था, वह उन्हें वापस मिलना चाहिए. फिलहाल दुल्हन के परिवार में सभी दुखी हैं और परिवार का लाखों का नुकसान भी हो चुका है.
ADVERTISEMENT









