UP News: कहते हैं कि जब मौत आनी होती है, तो वह अपने तरीके खुद ही खोज लेती हैं. कुछ ऐसा ही हुआ मेरठ की 19 साल की अक्सा के साथ. छात्रा अक्सा अपने घर की छत पर थी. छत से ही वह नीचे सड़क से गुजर रही एक बारात को देख रही थी. बारात में जश्न का माहौल था और चढ़त की रस्म निभाई जा रही थी. मगर अगले ही पल यहां जो होने वाला था, उसकी वजह से ना ही ये निकाह हो पाया और अक्सा की जान गई सो अलग. अब मेरठ पुलिस दूल्हे और उसके परिजनों को भी खोज रही है और मामले में दूल्हे की मां और भाई को जेल भी भेज दिया गया है.
ADVERTISEMENT
क्या हुआ अक्सा के साथ?
मेरठ के सिलाड़ी गेट क्षेत्र में सुहेल नाम के युवक का निकाह हो रहा था. बारात हापुड़ रोड पर स्थित एक मंडप के लिए जा रही थी. बारात में चढ़त की रस्म निभाई जा रही थी. घर के आगे से बारात गुजरता देख अक्सा भी अपने घर की छत पर आ गई और नीचे बारात देखने लगी.
अचानक तभी वहां गोलियां चलने लगी और एक गोली आकर छत पर खड़ी अक्सा को लग गई. गोली लगते ही अक्सा की मौत हो गई. परिजन उसे लेकर फौरन अस्पताल में भी गए. मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी. अक्सा इस दुनिया से जा चुकी थी.
ताबड़तोड़ चली गोलियां
बताया जा रहा है कि सुहेल की बारात में शामिल कई लोगों के हाथों में हथियार थे. जैसे ही सुहेल की चढ़त शुरू हुई, लोगों ने हर्ष फायरिंग करनी शुरू कर दी और इनकी हर्ष फायरिंग का शिकार मासूम अक्सा हो गई. बेटी की मौत से पूरे घर में कोहराम मच गया. किसी को समझ ही नहीं आया कि अपने घर की छत पर खड़ी अक्सा को अचानक ये क्या हो गया? बता दें कि अक्सा के पेट में गोली लगी और उस गोली ने पलभर में ही उसकी जान ले ली.
दूल्हे के भाई की गोली से हुई अक्सा की मौत
बता दें कि जांच में ये भी सामने आया कि दूल्हे सुहेल के भाई साकिब की गोली से ही अक्सा की मौत हुई थी. साकिब ने जो हर्ष फायरिंग में गोलियां चलाई थी, उनमें से ही एक गोली छत पर खड़ी अक्सा के पेट में जा लगी थी.
नहीं हो पाया निकाह
बता दें कि इस हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस को देखते ही दूल्हा और उसके परिजन फरार हो गए और ये निकाह नहीं हो पाया. अभी तक पुलिस ने इस मामले में दूल्हे के भाई साकिब और उसकी मां को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. दूसरी तरफ दूल्हा और उसके पिता फरार हैं. पुलिस ने बारात में शामिल कई लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है और सीसीटीवी से सभी की पहचान की जा रही है.
3 परिवारों की खुशियां गम में बदली
बता दें कि मेरठ में हुए इस कांड से 3 परिवारों की खुशियां गम में बदल गईं. जहां निकाह नहीं होने और ये वारदात होने से दुल्हन का परिवार परेशान है तो वहीं दूल्हे के परिजन भी सकते में हैं. दोनों परिवारों में गम पसरा हुआ है. दूसरी तरफ जिस 19 साल की लड़की अक्सा की मौत हुई है, उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पीड़ित परिवार ने मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
एसपी आयुष विक्रम ने दी ये जानकारी
इस पूरे मामले को लेकर (मेरठ एसपी सिटी) आयुष विक्रम ने बताया, युवती के पेट में गोली लगी थी. बारात में चढ़त के दौरान फायरिंग की गई थी. मुख्य आरोपी साकिब है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.
ADVERTISEMENT









