हापुड़ की फैक्‍ट्री में विस्‍फोट से मरने वालों में शाहजहांपुर के एक ही गांव के 10 लोग शामिल

उत्तर प्रदेश में हापुड़ जिले के धौलाना औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मारे गए 13 लोगों में 10 शाहजहांपुर जिले के…

यूपी तक

• 06:17 AM • 06 Jun 2022

follow google news

उत्तर प्रदेश में हापुड़ जिले के धौलाना औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मारे गए 13 लोगों में 10 शाहजहांपुर जिले के भंडेरी गांव के थे. पूरे गांव में मातम पसरा है. ग्रामीणों की शिकायत है कि गांव के 40 लोग वहां काम करने गये थे, जिनमें से बहुत से लोगों का पता नहीं चल पा रहा है.

यह भी पढ़ें...

शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस आनन्द ने रविवार को बताया कि धौलाना विस्फोट में मरने वालों में शाहजहांपुर जिले के भंडेरी गांव के 10 युवक शामिल हैं. आनन्द ने बताया कि मृतकों में भंडेरी गांव के सर्वेश, अनिल, भूरे, रामू, अनूप, प्रेमपाल, इरफान, छविराम, नूर हसन और राघवेंद्र की शिनाख्त कर ली गई है. ग्रामीणों के अनुसार सभी मृतक 25 से 35 वर्ष के बीच के हैं.

एसपी ने कहा कि संबंधित कांट थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देशों के साथ गांव में भेजा गया है और उन्हें मृतकों के परिवारों के खाने आदि की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

उल्लेखनीय है कि धौलाना थाना के औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए थे. राष्ट्रीय राजधानी से करीब 80 किलोमीटर दूर धौलाना में यूपीएसआईडीसी (औद्योगिक क्षेत्र) में स्थित फैक्ट्री में घटना के वक्त करीब 30 लोग थे.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

हापुड़ में फैक्ट्री के बॉयलर फटने का मामला: पुलिस इन 2 आरोपियों की कर रही तलाश, जानिए

    follow whatsapp