10 महीने के अंदर राहुल संग लव मैरिज, झांसी और भोपाल में रहना और अब मौत…22 साल की मासूम वर्मा की ये कहानी हिला देगी

UP News: झांसी से दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां एक लव मैरिज का अंत 10 महीने में ही जिस तरह से हुआ है, उसने सभी को हिला कर रख दिया है.

Jhansi News (मृतका मासूम वर्मा की फोटो)

UP News: झांसी की मासूम वर्मा और राहुल ने परिवारों के खिलाफ जाकर लव मैरिज भी की. भोपाल में अपनी नई जिंदगी भी बसाई. मासूम गर्भवती भी हो गई. मगर इनकी कहानी का अंत काफी दुखद हुआ. दरअसल बच्चे की डिलीवरी के समय मासूम वर्मा की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई.
 
जहां युवती की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं उसका पति राहुल भी इस घटना से सकते में हैं. जिस प्रेमिका मासूम के लिए उसने अपना शहर तक छोड़ दिया था, शादी के 10 महीने बाद वह इस दुनिया को छोड़कर ही हमेशा के लिए चली गई. अब मृतका के परिवार वाले राहुल पर भी बेटी की हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

झांसी की मासूम वर्मा और राहुल के साथ ये क्या हुआ?

ये पूरा मामला झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ईसाई टोला मोहल्ले से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, मृतका मासूम वर्मा की उम्र 22 साल थी. युवती का मोहल्ले के युवक राहुल से अफेयर चल रहा था. 10 महीने पहले युवती और युवक अपने-अपने घरों से फरार हो गए थे.

ये भी पढ़ें: गोरखपुर के NEET छात्र दीपक गुप्ता हत्याकांड में रहीम का हुआ एनकाउंटर, इसने उसके संग क्या किया था और कौन है ये?

बताया जा रहा है कि दोनों ने भागकर शादी कर ली थी और दोनों भोपाल चले गए थे. इसी बीच युवती गर्भवती हो गई. ये देख राहुल अपनी पत्नी को वापस झांसी अपने घर ले आया. आरोप है कि जब राहुल और मासूम के वापस आने की जानकारी युवती के परिजनों को लगी तो उन्होंने राहुल के साथ मारपीट भी की.

अचानक दुनिया से चली गई युवती

बताया जा रहा है कि युवती की डिलीवरी के दौरान अचानक उसकी सेहत खराब हो गई. वह अस्पताल में भी भर्ती थी. मगर उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई. अब मृतका के परिजनों का कहना है कि राहुल ने उनकी बेटी को मारा है. फिलहाल मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने ये बताया

इस मामले को लेकर प्रेमनगर थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया, मृतका गर्भवती थी और उसका इलाज यहां अस्पताल में चल रहा था. डिलीवरी के बाद उसकी मौत हुई है. मृतका के परिजनों ने भी आरोप लगाए हैं. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. उसके बाद ही कुछ साफ हो पाएगा.
 

    follow whatsapp